scriptबाहुबली राजा भैया का इतना बड़ा काफिला देख लोगों की खुली रह गई आंखे, हजारों थी लग्जरी गाड़ियां, देखें तस्वीर | Patrika News
वाराणसी

बाहुबली राजा भैया का इतना बड़ा काफिला देख लोगों की खुली रह गई आंखे, हजारों थी लग्जरी गाड़ियां, देखें तस्वीर

राजा भैया के जनसभा में जुटी थी हजारों गाड़ियां

वाराणसीDec 01, 2018 / 03:10 pm

sarveshwari Mishra

raja bhaiya
1/5

कुंडा के विधायक बाहुबली राजा भैया ने 30 नवम्बर को अपनी नई चुनावी पारी का आगाज किया। जब रैली निकली तो वाहनों का काफिला देख लोग दंग रह गए। लोगों का कहना था कि यह पहली ऐसी रैली है जिसमें इतनी गाड़ियां हैं। राजा भैया ने लखनऊ में रैली स्थल पर उमड़ी भीड़ के बीच जनसत्ता पार्टी का ऐलान किया।

raja bhaiya
2/5

अब लोकसभा चुनाव 2019 में देखना है कि राजा भैया को कितने प्रत्याशी जीत दिला पाते हैं। राजा भैया की रैली जब प्रतापगढ़ से निकली तो उनके काफिले को वहां की सड़के कम पड़ गई। समर्थकों ने दावे के साथ बताया कि काफिले में हजारों लग्जरी वाहन हैं।

raja bhaiya
3/5

रैली जिस तरफ से निकल रही थी लोगों की ऑंखें खुली की खुली रह जा रही थी। बिल्कुल ऐसा ही हाल लखनऊ का भी था। सर्मथकों का कहना था कि राजा भैया कि रैली के लिए मैदान छोटा पड़ जा रहा था। उनकी नई पारी की रैली देखने लायक थी।

raja bhaiya
4/5

राजा भैया ने भगवा साफा बांध कर रैली को संबोधित किया। कहा कि कुंडा में मतदाताओं की संख्या चार लाख है और क्षत्रियों की संख्या 12000 है इसके बाद भी सात बार से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म को लोगों का मुझे प्यार व समर्थन मिलता है इसलिए जनसत्ता पार्टी बनायी है अब जाति व धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं होगा।

raja bhaiya
5/5

राजा भैया ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अपनी नयी पार्टी जनसत्ता का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव में राजा भैया के प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार है। लोकसभा चुनाव में एक तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी यूपी की अधिक से अधिक सीट पर कब्जा करने का प्रयास करेगी। जबकि दूसरी तरफ राहुल गांधी, मायावती व अखिलेश यादव का महागठबंन भी विरोधियों को चुनाव में पस्त करने में जुट जायेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / बाहुबली राजा भैया का इतना बड़ा काफिला देख लोगों की खुली रह गई आंखे, हजारों थी लग्जरी गाड़ियां, देखें तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.