
अयोध्या में श्री राम का मंदिर बन रहा है। बालस्वरूप रामलला उसमें विराजमान होने जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा में काशी के कई प्रबुद्धजन, संतों के पहले बाबा विश्वनाथ को निमंत्रण मिला। अब 22 जनवरी को बाबा विश्वनाथ के प्रतिनिधि के रूप में विश्वनाथ धाम के न्यास परिषद के मुख्य लोग अपनी हाजिरी लगाने अयोध्या जाएंगे, लेकिन अपने रामलला के लिए बाबा विश्वनाथ के तरफ से वो अनोखे भेंट भी अर्पित करेंगे, जो कि बाबा विश्वनाथ का प्रतीक होगा।
प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में निमंत्रित लोग रामलला को अर्पित करने के लिए अलग-अलग सामग्रियां लेकर जा रहे हैं। इनमें अब बाबा विश्वनाथ का त्रिशूल, डमरू, भस्म और प्रसाद भी शामिल हो गया है।
बाबा के प्रतिनिधि बनकर जाएंगे न्यास परिषद के अध्यक्ष
दरअसल, विश्वनाथ धाम के न्यास परिषद के अध्यक्ष बाबा विश्वनाथ के प्रतिनिधि के रूप में जाएंगे। ऐसे में रामलला को अर्पित करने के लिए इन सामग्रियों पर विचार बन रहा है, जिसमें ये तमाम सामग्रियां शामिल हैं। इसके साथ ही न्यास परिषद के अध्यक्ष अयोध्या संपर्क करेंगे कि बाबा विश्वनाथ के दरबार से उन्हें किस सामग्री की आवश्यकता है, उस पर विचार बन सकता है।
रामलला के निमंत्रण में जाने के लिए जल्द ही न्यास परिषद की बैठक आहूत होगी, जिसमें बाबा के हाजिरी पर इन अनोखे भेंट पर सहमति बनने के बाद रामलला के दरबार में अर्पित किया जाएगा।
Published on:
13 Jan 2024 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
