वाराणसी

अवधेश राय मर्डर का अज्ञात, जिसका 32 साल बाद भी कोई सुराग नहीं

Awadhesh Rai murder case: 32 साल बाद अवधेश राय हत्याकांड में फैसला आ गया लेकिन एक शख्स का किसी को पता नहीं।
 

वाराणसीJun 06, 2023 / 05:13 pm

Rizwan Pundeer

अजय राय(फोन लिए हुए) के भाई अवधेश राय की (बीच में) की हत्या में मुख्तार अंसारी (बांयें) को उम्रकैद हुई है।

Awadhesh Rai murder case: अगस्त 1991 में वाराणसी के लहुराबीर इलाके में अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके भाई पूर्व विधायक अजय राय ने चेतगंज थाने में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक को नामजद किया था। मुकदमें एक अज्ञात का भी नाम था।
FIR में शामिल अज्ञात कहां है?
अजय राय ने अपनी एफआईआर में कहा था कि वह भाई अवधेश के साथ अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी वैन से पहुंचे इन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अवधेश राय को कई गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई। अजय की FIR की विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट की। चार्जशीट में मुख्तार अंसारी, अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक का नाम आया। एक शख्स जो अज्ञात था, वो विवेचना से दूर रहा और फिर मुकदमे के 32 सालों में भी उसका कोई पता नहीं चल सका।
अदालत ने सोमवार को इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद हुई है। इस फैसले से अजय राय खुश नजर आए। हालांकि अभी भी उस अज्ञात का पता नहीं चल सका है, जो FIR में था। इस शख्स को 32 साल में ना पुलिस ने तलाशने की कोशिश की ना ही उसे इस केस को लड़ रहे अजय राय तलाश पाए हैं। स्थानीय लोगों के लिए अब भी ये अज्ञात अबूझ पहले ही है, जिसके अवधेश पर गोली बरसाने वालों में शामिल होने का आरोप था।

यह भी पढ़ें

‘बेटी कहकर पास बुलाया और खींचकर….’ बृजभूषण पर FIR कराने वाली पहलवान की दोस्त ने किए कई खुलासे



Hindi News / Varanasi / अवधेश राय मर्डर का अज्ञात, जिसका 32 साल बाद भी कोई सुराग नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.