वाराणसी

जानिए कौन है अजय राय जिसने 32 साल तक मुख्तार से लड़ी भाई अवधेश की हत्या की लड़ाई

Awadhesh Rai Murder Case: मुख्तार अंसारी को आज वाराणसी के एमपी/ एमएलए कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवधेश राय हत्याकांड मामले में दोषी करार करते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।

वाराणसीJun 05, 2023 / 06:51 pm

Sonali Kesarwani

अवधेश राय के भाई अजय राय की फाइल फोटो है।

Awadhesh Rai Murder Case: जिस मामले में मुख्तार को सजा हुई है वो 32 साल पुराना अवधेश हत्याकांड है। 3 अगस्त 1991 की सुबह वाराणसी के लहुराबीर इलाके में स्थित अपने घर के बाहर अवधेश राय अपने छोटे भाई और कांग्रेस नेता अजय राय के साथ बैठ कर बात कर रहे थे तभी मारुति वैन आई और अवधेश राय को गोलियों से भून दिया। जिससे तुरंत ही अवधेश राय की मौत हो गई। घटना को लेकर अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह, राकेश न्यायिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इनमें से कमलेश और अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है।
कौन है अवधेश राय के भाई अजय राय
अवधेश राय के भाई अजय राय ने अपनी राजनीति का सफर 1996 में भाजपा की टिकट पर कोलअसला सीट से किया था। जिसके बाद 1996, 2002 और 2007 में कोलअसला सीट से लगातार विधायक रहे। 2009 इन्होने समाजवादी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन इन्हे हार का सामना करना पड़ा। 2009 में हुए कोलअसला उपचुनाव में इन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उसके बाद 2012 में कांग्रेस की टिकट पर इन्होने पिंडरा से विधानसभा का चुनाव जीता। लेकिन 2014 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ये एक भी चुनाव नहीं जीते।
32 साल तक लड़ी भाई अवधेश के लिए लड़ाई
अजय राय ने अपने भाई के लिए 32 साल तक लड़ाई लड़ी। आज मुख़्तार अंसारी को सजा मिलते ही अजय राय ने कहा कि हमें न्यायपालिका अपर शुरू दिन से पूरा भरोसा था। आज मुख्तार अंसारी को भाई अवधेश राय की ह्त्या में दोषी करार देने से न्यायपालिका पर भरोसा और मजबूत हो गया। न्यायपालिका में न्याय पाने में देर लगी पर सत्य की जीत हुई है। सजा का ऐलान होने के बाद अजय ने कोर्ट में जाकर माथा टेका।

Hindi News / Varanasi / जानिए कौन है अजय राय जिसने 32 साल तक मुख्तार से लड़ी भाई अवधेश की हत्या की लड़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.