वाराणसी

अतुल राय ने कोर्ट से मांगी थी संसद में शपथ लेने की अनुमति, नहीं हो पायी सुनवाई

न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील, अब 29 जून को होगी मामले की सुनवाई

वाराणसीJun 28, 2019 / 07:46 pm

Devesh Singh

BSP MP Atul rai

वाराणसी. रेप के आरोप में फंसे घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के संसद में शपथ लेने की अनुमति प्रकरण की शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पायी है। वकीलो के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते अब न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष तिवारी की अदालत में 29 जून का इस मामले में सुनवाई होगी। बसपा सांसद अतुल राय ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर संसद में शपथ लेने की अनुमति व जेल में पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है।
यह भी पढ़े:-रेप के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय ने शपथ लेने के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति, कहा जेल में है जान का खतरा
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेहद खास माने जाने वाले बसपा सांसद अतुल राय घोसी संसदीय सीट से नामांकन करने के बाद से फरार चल रहे थे। यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने बसपा नेता अतुल राय पर रेप करने का आरोप लगाते हुए लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से लंका पुलिस अतुल राय को गिरफ्तार करने के लिए खोज रही थी। चुनाव जीतने के बाद भी गिरफ्तारी की डर से अतुल राय संसद में जाकर शपथ नहीं ले पाये थे। हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज होने के बाद अतुल राय ने बनारस कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद से वह जिला जेल में बंद है। अतुल राय अभी तक संसद में शपथ नहीं ले पाये हैं इसलिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर शपथ लेने की अनुमति देने की मांग की है जिस पर अब 29 जून को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़े:-रेप के आरोप में फंसे बसपा सांसद अतुल राय ने किया कोर्ट में सरेंडर
 

कोर्ट तय करेगा कि जेल या घर का खाना खायेंगे बीएसपी सांसद
अतुल राय ने शपथ लेने की अनुमति के साथ जेल में खुद की जान को खतरा होने का भी प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में जेल में पर्याप्त सुरक्षा देने के साथ ही घर का खाना मंगाने की अनुमति कोर्ट से मांगी गयी है। अब कोर्ट ही तय करेगा कि बीएसपी सांसद जेल या फिर घर का खाना खायेंगे।
यह भी पढ़े:-बसपा सांसद अतुल राय का सरेंडर करने से पहले का वीडियो वायरल, बड़ा खुलासा करने का दावा
 

Hindi News / Varanasi / अतुल राय ने कोर्ट से मांगी थी संसद में शपथ लेने की अनुमति, नहीं हो पायी सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.