वाराणसी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये सिंबल, बाहुबली अतीक अहमद को मिला यह चुनाव निशान

पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर 26प्रत्याशी है मैदान में, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीMay 02, 2019 / 09:05 pm

Devesh Singh

ateeq Ahmed

वाराणसी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार की शाम को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये हैं। वाराणसी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर कुल 26 प्रत्याशी मैदान में है। सभी कैंडिडेट को उनका सिंबल दे दिया गया है। निर्दल प्रत्याशी बाहुबली अतीक अहमद को ट्रक चुनाव निशान मिला है।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव का बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप, कहा चुनाव नहीं लडऩे के लिए 50 करोड देने की पेशकश की थी

IMAGE CREDIT: Patrika
Election symbol
IMAGE CREDIT: Patrika
पीएम नरेन्द्र मोदी को बीजेपी, अजय राय को कांग्रेस व शालिनी यादव को सपा का सिंबल मिला है। इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी को अलग-अलग सिंबल दिया गया है। इसके अतिरिक्त किसी प्रत्याशी को ट्रैक्टर चलाता किसान, लूडो, फुटबाल, आदमी व पाल, हरी मिर्च, केतली, चिमटा, दूरबीन, हीरा, खाने से भरी थाली, बेबी वॉकर, चूडिय़ां आदि चुनाव चिह्न दिये गये हैं। गुरुवार को नाम वापस का दिन निधारित था और पांच प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस कर लिए थे इसके प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाश किया गया था जिसके अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। सूची प्रकाशन के बाद शाम को प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न वाली सूची भी जारी की गयी।
यह भी पढ़े:-शालिनी यादव का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा गठबंधन का प्रत्याशी घोषित होते ही प्रियंका गांधी ने चुनाव लडऩे से अपने पैर खींचे
19 मई को होगा मतदान, अब जोर पकड़ेगा चुनाव प्रचार अभियान
वाराणसी संसदीय सीट पर सबसे अंतिम में 19 मई को मतदान होना है। नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन हो चुका है ऐसे में अब चुनाव प्रचार जोड़ पकड़ लेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहले ही अपना चुनाव कार्यकर्ता व जनता के हवाले किया है और कहा है कि जीत कर सभी को धन्यवाद कहने बनारस आऊंगा। जबकि अखिलेश यादव व मायावती की भी जनसभा बनारस में होने की संभावना है। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आ सकते हैं।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा बर्बाद करने की दी है धमकी

Hindi News / Varanasi / जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये सिंबल, बाहुबली अतीक अहमद को मिला यह चुनाव निशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.