यह भी पढ़ें
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल जी का बनारस से बहुत ही गहरा नाता रहा है। वाजपेयी जी ने युवा अवस्था में अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत वाराणसी से ही की थी। उन्होंने पहली बार बनारस में रैली के दौरान चेतगंज के हबीबपुरा में रहने का जिक्र भी किया था।
1942 में वाराणसी में ‘समाचार’ नामक अखबार का प्रकाशन हुआ था । आधे पैसे की कीमत वाले उस अखबार में तब अटल बिहारी वाजपेयी उस अखबार में अपना आलेख लिखा करते थे । बाद में अटल बिहारी बाजपेयी पांचजन्य के संपादक भी रहे। अटल बिहारी वाजपेयी उस समय अक्सर वाराणसी कवि गोष्ठियों में शामिल भी होते थे और उन कवि सम्मेलनों में अपनी कविताओं का पाठ किया करते थे।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के एम्स में भर्ती होने के बाद से ही देश में दुआयें मांगी जा रही थी। वाराणसी में जून में अटल बिहारी वाजपेयी के शतायु जीवन की पूर्णता के लिये ‘अटल महायज्ञ’ का आयोजन किया गया। वाराणसी के गुरुधाम स्थित आदि शक्ति मां रेणुका मंदिर में इस महायज्ञ में लोगों ने अपनी ओर से आहुति देते हुए अटल जी के स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना भी की थी।