वाराणसी

ज्योतिषाचार्य ने राजा भैया की कुंडली देख की भविष्यवाणी, अखिलेश, मायावती, शिवपाल यादव व प्रियंका गांधी को लगेगा झटका

ग्रहों के योग के चलते बनायी है नयी पार्टी, विरोधी नहीं रोक पायेंगे राजा भैया के राजनीतिक सफर

वाराणसीFeb 04, 2019 / 07:45 pm

Devesh Singh

Raja Bhaiya

वाराणसी. यूपी की सियासत बदल चुकी है। अखिलेश यादव व मायावती में गठबंधन हो चुका है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पूवी यूपी की जिम्मेदारी सौपी है। शिवपाल यादव भी अलग पार्टी बना कर संसदीय चुनाव 2019 लडऩे की तैयारी में है। कुंडा के क्षत्रिय बाहुबली विधायक राजा भैया ने भी अपनी नयी पार्टी जनसत्ता पार्टी बनायी है। यूपी के इन बड़े राजनेताओं का राजनीतिक सफर बेहद खास होने वाला है उनकी खुद की मेहनत के साथ ग्रहों के योग का प्रभाव भी सफलता व असफलता के लिए जिम्मेदार होगा। राजा भैया की कुंडली में खास योग है जिसके चलते उन्होंने नयी पार्टी बनायी है और ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी को माने तो राजा भैया यूपी के सबसे बड़े पद तक जा सकते हैं। कुंडली की माने तो यूपी में अपनी पार्टी को ताकतवर बनाने में जुटे अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, मायावती व प्रियंका गांधी की नीद उड़ जायेगी।
यह भी पढ़े:-प्रियंका गांधी का दिख सकता है इफेक्ट, पीएम नरेन्द्र मोदी को इस सीट पर करना होगा चुनाव प्रचार


IMAGE CREDIT: Patrika
काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री आचार्य ऋषि द्विवेदी ने बताया कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्म मकर लग्र और कन्या राशि में हुआ है। अभी तक सफल राजनीतिक के तौर पर अपनी पारी खेल रहे राजा भैया अपने ग्रहों के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं। वर्तमान में नयी राजनीतिक पार्टी जनसत्ता बनायी है। राजा भैया की कुंडली में सर्वोच्च महादशा चल रही है। कुंडली के अनुसार शनि की महादशा 9 जून 2014 प्रारंभ हुई है, जो 9 जून 2033 तक चलेगी। शनि की महादशा 19 साल तक बनी रहेगी। शनि की महादशा में बुध का अंतर 12 जून 2017 से आरंभ हुआ। जो 21 फरवरी 2020 तक बना रहेगा। देखा जाये तो लग्नेश में भाग्येश की दशा जीवन की सर्वश्रेष्ठ महादशा मानी जाती है। इसी समय में राजा भैया ने एक जनसत्ता राजनीतिक पार्टी की स्थापना की है। इनकी कुंडली को देखा जाये तो आने वाला समय ग्रह योग के आधार पर प्रदेश में प्रभुत्व स्थापित करने वाला अच्छा संयोग बन रहा है। आने वाले समय में शनि की महादशा प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च सत्ता प्रदान कर सकती है।
यह भी पढ़े:-बसपा के लिए अखिलेश यादव ने जिस पार्टी से किया किनारा, वही बनेगी शिवपाल यादव का सहारा
जानिए क्या है ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी का मतलब
ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी की भविष्यवाणी के अनुसार ग्रहों का योग राजा भैया को राजनीति में बहुत आगे लेकर जायेगा। कुंडा से सात बार निर्दलीय ही चुनाव जीतने वाले राजा भैया प्रदेश स्तर पर बहुत बड़ा पद पा सकते हैं। अभी तक तो राजा भैया को अन्य दलों का समर्थन मिलता था लेकिन अब उनका दल भी अन्य पार्टियों को समर्थन देने वाला बन जायेगा। राजा भैया की पार्टी की ताकत लोकसभा के बाद यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी दिखेगी। सितारे इसी तरह बुलंद रहे तो यूपी में सत्ता के शीर्ष शिखर तक भी राजा भैया जा सकते हैं।
यह भी पढ़े:-ममता बनर्जी ने बसपा सुप्रीमो मायावती ने बढ़त बनायी , अखिलेश यादव के साथ देने से मजबूत हुई तृणमूल कांग्रेस
लोकसभा से अधिक विधानसभा चुनाव पर रहेगा फोकस
राजा भैया ने लोकसभा चुनाव 2019 में सभी पद पर प्रत्याशी उतराने की तैयारी की है। राजा भैया की पार्टी को लोकसभा चुनाव में अच्छी सफलता मिलती है तो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में यूपी में सपा, बसपा, कांग्रेस, बीजेपी के बाद राजा भैया की पार्टी का जलवा रहेगा। यदि विधानसभा चुनाव में राजा भैया को अच्छी सीट मिलती है और किसी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो राजा भैया के ग्रह योग उन्हें प्रदेश की सत्ता को सर्वोच्च पद तक पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़े:-देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचते ही लगे मोदी-मोदी के नारे

Hindi News / Varanasi / ज्योतिषाचार्य ने राजा भैया की कुंडली देख की भविष्यवाणी, अखिलेश, मायावती, शिवपाल यादव व प्रियंका गांधी को लगेगा झटका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.