वाराणसी

Asad Ahmad Encounter : अतीक का बेटा मारा गया…खबर चलते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की आयी बौछार

Asad Ahmad Encounter : उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश ने गुरुवार को टकटकी लगाकर टीवी सेटों, मोबाइल पर अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर की एक-एक कवरेज लाइव देखी। सभी ने योगी सरकार, यूपी पुलिस, एसटीएफ को जमकर सराहा और कई ने अपनी चुनाव के समाय की फोटो ट्वीट कर यह भी लिखा कि इसी दिन के लिए चुनी थी ये सरकार।

वाराणसीApr 14, 2023 / 09:34 am

SAIYED FAIZ

अतीक का बेटा मारा गया…खबर चलते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की आयी बौछार

उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड के बाद चिह्नित हुए अतीक अहमद के 19 वर्षीय बेटे असद को योगी की पुलिस ने 50 दिन में मिट्टी में मिला दिया। जैसे ही यह खबर आयी कि अतीक का बेटा मारा गया… सोशल मीडिया लॉबी में खलबली मच गयी और सभी ट्विट्टर और सोशल मीडिया ग्रुपों पर टकटकी लगाकर बैठ गए। सबसे पहले ट्विट्टर पर ट्रेंड किया #AsadAhmad, फिर तो जैसे हैशटैग और मीम्स की बाढ़ सी आ गयी।
https://twitter.com/hashtag/BigBreaking?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
छाया रहा हैशटैग मिट्टी में मिला दूंगा

योगी आदित्यनाथ द्वारा 25 फरवरी को सदन में दिए गए बयान इस माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा सोशल मीडिया की सुर्खियां बना रहा। इस हैशटैग को अतीक के बेटे और उसके गुलाम शार्प शूट एक एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया राइडर्स ने जमकर यूज किया। इसके अलावा #AsadAhmad, #AsadAhmadencounter #encounter #atiqahmad, उमेश पाल, असद अहमद, योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश पुलिस, विदेशी हथियार, #Mitti जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड किए।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%80_%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE_%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पाप की तबियत ठीक नहीं

पूरे दिन चले घटनाक्रम में एक मीम ट्रेंड किया पापा की तबियत ठीक नहीं। यूजर @Ramantiwary111 ने अपनी आईडी से ट्वीट किया जिसमें बिकरू काण्ड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की असद अहमद के साथ एक तस्वीर डाली है जिसमें विकास दुबे असद से पूछ रहा है पापा नहीं आए, जिसपर असद ने जवाब दिया है कि पापा की तबियत ठीक नहीं, इसलिए उन्होंने मुझे भेजा है।
https://twitter.com/Ramantiwary111/status/1646470130849964032?ref_src=twsrc%5Etfw
पापा आप को आना था मुझे भेज दिया

वहीं एक अन्य यूजर @SankeethNaidu ने बाप-बेटे की जुगलबंदी दिखाते हुए लिखा कि ‘विकास दुबे हो या असद अहमद.. योगी राज मे कानुन सभी के लिये बराबर है।’ फोटो टैग की जिसमें असद अहमद अपने बाप अतीक अहमद से पूछ रहा है कि ‘पापा आप को आना था मुझे भेज दिया।’ एक अन्य यूजर @AnujShu54340817 ने लिखा ‘Good शॉट बाबा जी।’
https://twitter.com/hashtag/asadahmed?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सन ऑफ जिल्लेसुभानी सूफी संत साहब

एक ट्विट्टर यूजर @VnsAnuTi ने लिखा कि ‘Son of Great Social Reformer Zillesubhani Janab #AtiqueAhmad Sahab, known for his noble deeds, the highly respected Sufi saint Janab #AsadAhmed and the highly qualified scholar Janab Muhammad Ghulam Sahab were tragically killed by the police during an #Encounter in UP’ इस दौरान यूजर ने पुलिस द्वारा जारी उमेश पाल हत्याकांड की फोटो भी शेयर की है जिसमे असद गोली चलाते है दिखाई दे रहा है।
https://twitter.com/hashtag/AtiqueAhmad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
देख रहे हो न भगवंत मान

वहीं पंजाब के एक यूजर @ramnikmann ने लिखा कि ‘Dekh raho ho @BhagwantMann ? Watch & learn. Shooter Md Ghulam & Atiq Ahmed’s son Asad Ahmed, both wanted for the murder of lawyer Umesh Pal, have been killed in an encounter with the UP STF in Jhansi.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दिया रिएक्शन

एक अन्य यूजर @Kd_here_ ने तारक मेहता के जेठा लाल के अलग अलग रिएक्शन को एक फोटो में लगाकर पोस्ट किया और लिखा कि Asad Ahmed’s reaction when He saw Yamraj and Narklok instead of 72 hoors #Encounter #AtiqAhmed. इस ट्वीट को 90 हजार लोगों ने अभी तक देखा है।

Hindi News / Varanasi / Asad Ahmad Encounter : अतीक का बेटा मारा गया…खबर चलते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की आयी बौछार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.