वाराणसी

वरूणा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए लगाया गया अर्पण कलश

पूजा-पाठ के अपशिष्ट इसी में फेंकने का निर्देश, नियम का उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

वाराणसीDec 25, 2019 / 01:00 pm

Devesh Singh

Arpan kalash

वाराणसी. नगर निगम ने वरूणा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नयी पहल की है। वरूणा पुल पर अर्पण कलश लगाया गया है। सुनहरे रंग के अर्पण कलश में ही पूजा-पाठ के अपशिष्ट को फेंकने में कहा गया है। इसके बाद भी लोग नदी में ऐसे अपशिष्ट फेंकते हुए मिल जायेंगे तो उनसे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा।
यह भी पढ़े:-दुकान में सर्राफा करोबारी की हत्या कर लाखों के जेवर लूटे
लोगों में पूजा-पाठ के अपशिष्ट को नदी में फेंकने की आदत बन चुकी है। वरूणा पुल पर आये दिन यह नजारा देखने को मिल सकता है। पुल पर लोग आते हैं और पूजा-पाठ के अपशिष्ट को पानी में फेंक कर चले जाते हैं जिससे प्रदूषित नदी में और भी प्रदूषण बढ़ जाता है। लोगों को जागरूक करने का बहुत प्रयास किया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली। वरूणा पुल से लोगों के छलांग लगाने व अपशिष्ट को फेंकने से रोकने के लिए दोनों तरफ बड़ी जाली लगायी गयी है इसके बाद भी लोग अपशिष्ट को नदी में फेंक रहे थे। नगर निगम ने अब वहां पर अर्पण कलश रख दिया है। इसमे फेंके गये अपशिष्ट का प्रतिदिन निस्तारण कराया जायेगा। इससे पुल व नदी दोनों में गंदगी नहीं फैलेगी।
यह भी पढ़े:-पुलिस से बचने के लिए अकेले करता था अपराध, फिर भी पकड़ा गया

गंगा में भी फेंकी जाती है पूजा सामग्री
गंगा नदी में भी पूजा सामग्री फेंकी जाती है। गंगा के किनारे माला-फूल से लेकर अन्य सामग्री प्रतिदिन निकाली जाती है। लोग गंगा की पूजा करते हैं और फिर उसे ही प्रदूषित कर देते हैं। नदियों को प्रदूषित करने वालों पर पहले से ही जुर्माना लगाने का नियम है लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं होता है।
यह भी पढ़े:-शहर में बवाल करने वाले लोगों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, लगाये गये पोस्टर

Hindi News / Varanasi / वरूणा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए लगाया गया अर्पण कलश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.