अमित शाह ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने जब मणिनगर छोड़ा था वह विधानसभा सबसे विकसित हो चुकी थी। वर्ष 2014 में पहली बार काशी से संसदीय चुनाव लड़ा था और तब और अब की काशी में कितना अंतर आ गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए नामांकन करने से पहले पीएम मोदी ने बनारस में रोड शो किया था। रोड शो के बाद ही स्पष्ट हो गया था कि यहां का चुनाव परिणाम क्या आने वाला है। अमित शाह ने कहा कि किसी क्षेत्र क विकास करना आसान होता है लेकिन विश्व की सबसे पुरातन नगरी काशी की विरासत को संभालते हुए उसका विकास करना चुनौतीपूर्ण रहा है। जिसे पीएम नरेन्द्र मोदी ने करके दिखाया है। अमित शाह ने कहा कि यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो वर्ष में बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार ही विकास कार्य किया है। इसके चलते आज यूपी का तेजी से विकास हो रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार पांच साल में यूपी सबसे विकसित राज्यों में से एक होगा। अमित शाह ने कहा कि पहले यूपी के बारे में कहा जाता था कि यहां पर विकास के नाम पर चुनाव नहीं जीत सकते हैं लेकिन पिछले दो वर्षो में यह परिपाटी बदल गयी है।
यह भी पढ़े:-सांसद बनने के बाद भी बीएसपी नेता को जाना होगा जेल, पुलिस कर रही तलाश
यह भी पढ़े:-सांसद बनने के बाद भी बीएसपी नेता को जाना होगा जेल, पुलिस कर रही तलाश