यह भी पढ़े:-शंटिंग के दौरान ट्रेन की बोगी हुई डिरेल, इस रूट पर आवागमन हुआ प्रभावित
रमाकांत यादव के शामिल होने से बढ़ी सपा की ताकत, बीजेपी के लिए आसान नहीं होगी चुनावी राह
आजमगढ़ के बाहुबली नेता को सपा में शामिल कर अखिलेश यादव ने बड़ा दांव खेला है। संसदीय चुनाव 2024 में इस सीट से कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ता है इसका निर्णय तो उस समय ही होगा। इतना अवश्य है कि यदि अखिलेश यादव किन्ही कारणों से इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उनके पास रमाकांत यादव जैसा नेता रहेगा। जो सपा को यह सीट जीता सकता है। यदि अखिलेश यादव फिर इसी सीट से चुनाव लड़ते हैं तो भी रमाकांत यादव का साथ सपा को बहुत काम आयेगा। सपा में रमाकांत यादव के शामिल हो जाने के बाद से बीजेपी बहुत कमजोर हो गयी है। रमाकंात यादव के पास भी बहुत विकल्प नहीं था बीजेपी से टिकट कटने के बाद प्रियंका गांधी ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कर भदोही से प्रत्याशी बनाया था जहां से रमाकांत यादव को करारी हार मिली थी। रमाकांत यादव के शामिल होने से सपा की ताकत बढ़ेगी और पार्टी को यूपी चुनाव 2022 में भी इसका लाभ मिल सकता है। बीजेपी के लिए राहत की बात यही होगी कि अखिलेश यादव व मायावती की पार्टी की राह अब अलग-अलग हो गयी है, जिससे वोटो का ध्रुवीकरण होने से बीजेपी को लाभ मिल सकता है। फिलहाल अखिलेश यादव ने रमाकांत यादव को शामिल कर आजमगढ़ में सपा के कुनबे को मजबूत कर दिया है।
यह भी पढ़े:-प्रदेश में अभी NRC लागू नहीं, जिले में खुलेंगे तीन नये थाने
आजमगढ़ के बाहुबली नेता को सपा में शामिल कर अखिलेश यादव ने बड़ा दांव खेला है। संसदीय चुनाव 2024 में इस सीट से कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ता है इसका निर्णय तो उस समय ही होगा। इतना अवश्य है कि यदि अखिलेश यादव किन्ही कारणों से इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उनके पास रमाकांत यादव जैसा नेता रहेगा। जो सपा को यह सीट जीता सकता है। यदि अखिलेश यादव फिर इसी सीट से चुनाव लड़ते हैं तो भी रमाकांत यादव का साथ सपा को बहुत काम आयेगा। सपा में रमाकांत यादव के शामिल हो जाने के बाद से बीजेपी बहुत कमजोर हो गयी है। रमाकंात यादव के पास भी बहुत विकल्प नहीं था बीजेपी से टिकट कटने के बाद प्रियंका गांधी ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कर भदोही से प्रत्याशी बनाया था जहां से रमाकांत यादव को करारी हार मिली थी। रमाकांत यादव के शामिल होने से सपा की ताकत बढ़ेगी और पार्टी को यूपी चुनाव 2022 में भी इसका लाभ मिल सकता है। बीजेपी के लिए राहत की बात यही होगी कि अखिलेश यादव व मायावती की पार्टी की राह अब अलग-अलग हो गयी है, जिससे वोटो का ध्रुवीकरण होने से बीजेपी को लाभ मिल सकता है। फिलहाल अखिलेश यादव ने रमाकांत यादव को शामिल कर आजमगढ़ में सपा के कुनबे को मजबूत कर दिया है।
यह भी पढ़े:-प्रदेश में अभी NRC लागू नहीं, जिले में खुलेंगे तीन नये थाने