scriptसौरभ के घर पहुंचे अखिलेश यादव, श्रद्धांजलि देकर कहा – कहां है बाबा का बुलडोजर, कब चलेगा | Akhilesh Yadav reached Saurabh house said where is Baba bulldozer | Patrika News
वाराणसी

सौरभ के घर पहुंचे अखिलेश यादव, श्रद्धांजलि देकर कहा – कहां है बाबा का बुलडोजर, कब चलेगा

वाराणसी के चौबेपुर में अग्निवीर की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय युवक की मनबढ़ों ने सितंबर माह में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृत सौरभ यादव के घर श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री अखियलश यादव सोमवार को पहुंचे थे। यहां उन्होंने सनातन और सीएम के बुलडोजर पर बड़ा बयान दिया।

वाराणसीDec 05, 2023 / 10:30 am

SAIYED FAIZ

Akhilesh Yadav Varanasi Visit

मुख्यमंत्री जी की बिरादरी का कोई है तो वह सब सीमाएं लांघ जाएगा यह कहां का न्याय है: अखिलेश यादव

वाराणसी। चौबेपुर थानाक्षेत्र में सितंबर माह में हुई युवक की हत्या के बाद सोमवार को इस हत्या पर सियासी पारा गर्म हो गया। लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों में जुटी सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को मृतक सौरभ यादव, जिसे 17 सितंबर की रात कुछ मनबढ़ों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके परिजनों से सभी विषयों पर बात की। इसके अलावा 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की। इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की बिरादरी का कोई है तो वह सब सीमाएं लांघ जाएगा यह कहां का न्याय है। क्या यही जीरो टॉलरेंस है। अपनी बिरादरी के लोगों को कहीं भी बैठे हों उन्हें कानून और संविधान की कोई परवाह नहीं है। यही ज़ीरो टॉलरेंस है क्या और यह पहली घटना नहीं है जहां भाजपा के लोग शामिल थे। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा का बुलडोजर तो हर वक्त तैयार रहता है। यहां कब चेलगा बाबा का बुलडोजर उन हत्यारों पर और उन पुलिस अधिकारियों पर जिन्होंने सौरभ के भाई को जबरदस्ती थाने पर बैठाकर रखा था।
क्या यही है जीरो टॉलरेंस ?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘आज मृतक सौरभ यादव के परिजनों से मिला हूं। आज के समय में ऐसी घटना हुई जहां पुलिस अपराधियों से मिली हुई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक को तबतक अपराधियों ने पीटा जब तक की आश्वस्त नहीं हो गए की अब यह नहीं बचेगा और इस दौरान पुलिस ने उसके भाई को थाने में बैठाकर रखा और उसे भाई को बचाने के लिए नहीं जाने दिया। बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी और भारतीय जनता पार्टी के लोग सदन में जो कहते हैं जीरो टॉलरेंस क्या जीरो टॉलरेंस का मतलब यही है की पुलिस को खुली छूट दे दी है कि सौरभ यादव जैसे युवा की हत्या हो गई हो यही जीरो टॉलरेंस है क्या? क्या आप ने पुलिस को इतना आजाद कर दिया है कि भाई है और वह मदद के लिए जाना चाहता था तो उसे बैठा लिया। भाई कह रहा था कि पुलिस पहुंच जाती तो सौरभ यादव को बचा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की बिरादरी का कोई है तो वह सब सीमाएं लांघ जाएगा यह कहां का न्याय है। क्या यही जीरो टॉलरेंस है। अपनी बिरादरी के लोगों को कहीं भी बैठे हों उन्हें कानून और संविधान की कोई परवाह नहीं है। यही ज़ीरो टॉलरेंस है क्या और यह पहली घटना नहीं है जहां भाजपा के लोग शामिल थे।
कहां है बाबा का बुलडोजर?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ सौरभ की ही हत्या नहीं कानपुर के एक सिख परिवार से मै मिला था। वहां एक भाजपा पार्षद ने ओवरटेक के विवाद में उस व्यक्ति को इतना मरा की उसकी आंख फोड़ दी। हो सकता है उसकी आंख अब दोबारा नहीं लौटे। वहीं एक भाजपा नेता ने गरीब किसान से कानपुर में ही 6 करोड़ की जमीन ली और और चेक दिया और फिर वह चेक भी वापस लेकर फाड़ दिया। उन्होंने कहा कि सौरभ का परिवार गरीब है। इनका बुलडोजर तो हर जगह तैयार रहता है आज कहां है बाबा का बुलडोजर? क्या उन पुलिस अधिकारियों के घर बुलडोजर चलेगा जिन्होंने भाई को रोक के रखा और एक भाई को मरने दिया। ऐसा ही लॉ एन्ड ऑर्डर है क्या प्रदेश में इनका ? उन्होंने सौरभ के भाई और कानपुर में जलकर मरी मां-बेटी के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी और सरकार से 50-50 लाख की मदद की मांग की और कहा कि इनके आरोपियों को सजा दी जाए।
क्या भाजपा के लोग नॉनवेज नहीं खाते?

सनातन धर्म के सवाल पर अखिलेश यादव् ने कहा कि सनातन का अर्थ क्या है? कौन है सनातनी ? भाजपा के लोग कहते हैं हम सनातनी तो क्या भाजपा के कार्यकर्ता नॉनवेज नहीं खाते। आप अपना कैमरा लगाइये उनके पीछे मिल जाएंगे नॉनवेज खाते हुए। उन्होंने कहा कि अगर सनातनी हैं तो दूध भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि कई सरे बैक्टेरिया मुंह में जाते हैं दूध के रास्ते, जैन धर्म के लोगों को देखिये वो मुँह पर कपड़ा लकगकर रखते हैं ताकि मुंह से कोई बैक्टेरिया अंदर न जाए। ना आप उमराह होइए न गुमराह कीजिए हमें।
https://youtu.be/Uf_XD2rr39M

Hindi News / Varanasi / सौरभ के घर पहुंचे अखिलेश यादव, श्रद्धांजलि देकर कहा – कहां है बाबा का बुलडोजर, कब चलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो