वाराणसी

ज्ञानवापी मामले में अखिलेश और ओवैसी को मिली कोर्ट से राहत

अखिलेश यादव और असद्दुदीन ओवैसी को वाराणसी कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के वुजूखाने के बयान को हेट स्पीच नही माना है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला

वाराणसीSep 18, 2024 / 04:43 pm

Nishant Kumar

Akhilesh Yadav and Owaisi on Gyanvaapi case

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी को वाराणसी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने दोनों के बयान को हेट स्पीच नही माना है। ज्ञानवापी मस्जिद के वुजूखाने को लेकर दिए गए बयान में दोनों नेताओं को राहत मिली है। 

क्या है पूरा मामला ?

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वुजूखाने में गन्दगी और शिवलिंग के आकार को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने बयान दिया था। बयान के बाद हरिशंकर पांडेय ने मामले में दोनो नेताओं पर FIR के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 

क्या था FIR का कारण ?

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के आकार पर अखिलेश यादव और असद्दुदीन ओवैसी में बयान दिया था। बयान के बाद हरिशंकर पांडेय ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव AIMIM प्रेसिडेंट असद्दुदीन ओवैसी और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमिटी के पदाधिकारियों पर FIR करने की याचिका दाखिल की थी। 
यह भी पढ़ें

BHU: भैंस बेचकर फीस भरी और आज मुझे उसकी लाश मिली, एक मां न्याय चाहती है

कोर्ट से याचिका हुई खारिज 

कोर्ट में दाखिल अर्जी को लोअर कोर्ट ने 14 फरवरी 2023 को खारिज कर दिया था। अर्जी खारिज होने के बाद हरिशंकर पांडेय ने सेशन कोर्ट में लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ निगरानी याचिका दाखिल की थी। एडीजे नवम विनोद सिंह ने लोअर कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए निगरानी याचिका को खारिज कर दी है। 

Hindi News / Varanasi / ज्ञानवापी मामले में अखिलेश और ओवैसी को मिली कोर्ट से राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.