वाराणसी

Akanksha Dubey Suicide: मेकअप आर्टिस्ट ने बताया, क्या है कमरा नंबर 105 का सच?

Akanksha Dubey Suicide : 22 मार्च से आकांक्षा दुबे सारनाथ के सोमेंद्र होटल में रुकी हुई थीं। वो अपनी फिल्म ‘लायक हु मैं नालायक नहीं’ शूटिंग खत्म करके यहां आई थीं।

वाराणसीMar 27, 2023 / 02:20 pm

Adarsh Shivam

Akanksha Dubey

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार को कथित तौर पर सुसाइड की। अभिनेत्री वाराणसी के सारनाथ के सोमेंद्र होटल में रुकी थीं। बताया जा रहा है वो फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंची थीं। किसी करीबी के यहां अपना बर्थडे मनाने के लिए गई थी और रात में होटल पहुंची थीं।
क्या है कमरा नंबर 105 का सच?
सुबह होटल का कमरा खोला गया तो पंखे से लटकती हुई पाई गई। होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। इसी बीच एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बड़ा खुलासा किया है। साथ ही क्या है कमरा नंबर 105 का सच? यह भी बताया है।
मेकअप करने आया तो नहीं खुला दरवाजा
मेकअप आर्टिस्ट राहुल शर्मा ने बताया, “एक्ट्रेस आकांक्षा सोमेंद्र होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरी हुई थीं। हमलोग 22 तारीख को बस्ती से फिल्म ‘लायक हु मैं नालायक नहीं’ शूटिंग खत्म करके यहां आए थे। 26 तारीख की सुबह में हम उनका मेकअप करने के लिए आए तो दरवाजा नहीं खुल रहा था।”
यह भी पढ़ें

शाहजहां की बनवाई इस मस्जिद में 30 हजार लोग कर सकते हैं नमाज अदा, क्या आप कभी गए हैं यहां?

राहुल शर्मा ने बताया, “इसके बाद हमने इस बात की जानकारी होटल के स्टाफ को दिया। फिर उन्होंने इंटरकॉम से फोन किया। रूम से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। फिर हमने भी उनके पर्सनल नंबर पर फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद काउंटर से चाबी मंगा कर देखा तो वो देखा कि पंखे के सहारे लटकी हुई थीं।”
बैगनी रंग की साड़ी से लटका हुआ मिला शव
राहुल शर्मा ने बताया, “वो बहुत अच्छे नेचर की थी, हमारे लिए खाने पीने का बहुत ध्यान रखती थीं, लेकिन पता नहीं क्या हुआ कुछ समझ नहीं आ रहा है।” बता दें, एक्ट्रेस का शव बैगनी रंग की साड़ी से लटका हुआ मिला। एक्ट्रेस के चेहरे पर कालापन और जीभ बाहर निकला हुआ दिख रहा है।
यह भी पढ़ें

ससुराल में जाकर पहले किया चाय नाश्त, फिर पत्नी को कमरे में ले जाकर दी दर्दनाक मौत

एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, “होटल सोमेंद्र थाना सारनाथ के अंतर्गत आता है। यहां पर हमें सूचना मिली की रूम नंबर 105 में एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने फांसी लगा ली है। इस पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया और सभी लोग यहां पर पहुंचे।”
काफी समय से महाराष्ट्र में रहता है आकांक्षा का परिवार
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, “सबूतों को इकट्ठा किया गया है। पहली बार देखने से यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। नाम पता किया गया तो पता चला है कि ये भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे हैं, जो मूल रूप से भदोही की रहने वाली हैं। काफी समय से इनका परिवार महाराष्ट्र में रहता है।”
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया,“परिजनों को सूचना दे दी गई है वो आ रहे हैं और अग्रिम विधिक कार्रवाई इसमें की जा रही है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है, सभी से पूछताछ की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”

Hindi News / Varanasi / Akanksha Dubey Suicide: मेकअप आर्टिस्ट ने बताया, क्या है कमरा नंबर 105 का सच?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.