होटल स्टाफ के 2 लोगों ने बताई पूरी घटना
आकांक्षा जिस होटल में ठहरी थीं, उसक स्टाफ के दो अहम लोग रितेश और राजन ने सुबह उनके कमरे को खोला था। कमरे के अंदर आकांक्षा फंदे से लटक रही थीं। दोनों ने आकांक्षा के कमरे के बाहर लगे सीसीटीवी का पूरा फुटेज देखा है, जो अब पुलिस के कब्जे में है। रितेश और राजन ने एक स्थानीय यूट्यूब चैनल से पूरी घटना पर बात की है।
आकांक्षा जिस होटल में ठहरी थीं, उसक स्टाफ के दो अहम लोग रितेश और राजन ने सुबह उनके कमरे को खोला था। कमरे के अंदर आकांक्षा फंदे से लटक रही थीं। दोनों ने आकांक्षा के कमरे के बाहर लगे सीसीटीवी का पूरा फुटेज देखा है, जो अब पुलिस के कब्जे में है। रितेश और राजन ने एक स्थानीय यूट्यूब चैनल से पूरी घटना पर बात की है।
होटल के जीएम रितेश के मुताबिक, “25 और 26 मार्च की दरम्यानी रात आकांक्षा एक बजकर 55 मिनट पर होटल लौटी थीं। उनके साथ एक लड़का था। वही लड़का कार का दरवाजा खोलता है और वही उनका बैग उठाता है। संदीप नाम का ये लड़का ही और स्टाफऔर नाइट मैनेजर इंद्र चौहान को जगाता है। होटल स्टाफ होटल का दरवाजा खोलता और उनका सामान रूम तक पहुंचा देता है।”
दूसरे कमरे से ली चाबी
CCTV के हिसाब से रितेश आगे कहते हैं, “रूम नंबर 103 के सामने छोटा सा टेबल रखा है। वहां बैग रखकर मैडम (आकांक्षा दुबे) रुकती हैं और शायद चाबी ढूंढ़ती हैं। फिर वो 104 नंबर रूम पर नॉक करती हैं। इस रूम में उनकी मेकअप आर्टिस्ट रेखा रुकी हुई थीं। 1-2 मिनट नॉक करने के बाद दरवाजा थोड़ा सा खुलता है और आकांक्षा हाथ अंदर ले जाकर चाबी पकड़ लेती हैं।”
राजन कहते हैं, “आकांक्षा पूरी तरह से ठीक नहीं थी। उनसे दरवाजा नहीं खुला तो साथ आए शख्स संदीप ने 105 नंबर कमरे का दरवाजा खोला। दोनों की कमरे में एंट्री करीब-करीब 2 बजे होती है। इसके बाद लाइट ऑफ होती है। रूम में 10 मिनट ये लड़का रहता है और करीब 2 बजकर 10-11 मिनट पर कमरे से चला जाता है।”
लाइट ऑन कर लाइव आती हैं आकांक्षा
रितेश कहते हैं कि कमरे के ऊपर लगे वेंटिलेशन से कमरे की लाइट ऑन और ऑफ होने का पता CCTV में चल रहा है। 2 बजकर 23 मिनट पर लाइट फिर ऑन होती है। 2 बजकर 25 मिनट पर आकांक्षा लाइव आती हैं। जिसमें वो मुंह पर हाथ रखकर रोते हुए वीडियो में दिखती हैं। उनका ये वीडियो भी काफी वायरल है जिसमें वो मुंह पर हाथ रखे रो रही हैं। इसके बाद फिर लाइट ऑफ हो जाती है।
सुबह कमरा कैसे खुला?
रितेश और राजन के मुताबिक उनकी ड्यूटी 10 बजे से होती है। 26 तारीख को वो सवा दस के आसपास आए तो रात के स्टाफ ने कहा कि जो फिल्म के लोग आए हुए हैं, उनमें एक दरवाजा नहीं खुल रहा।
रितेश और राजन के मुताबिक उनकी ड्यूटी 10 बजे से होती है। 26 तारीख को वो सवा दस के आसपास आए तो रात के स्टाफ ने कहा कि जो फिल्म के लोग आए हुए हैं, उनमें एक दरवाजा नहीं खुल रहा।
राजन बताते हैं, “मैं और रितेश करीब सवा 10 बजे आते हैं। उस दिन जब हम आते हैं तो नाइट के मैनेजर कहते हैं कि एक लेडी कह रही हैं कि रूम खुलवा दीजिए मैम रूम नहीं खोल रही हैं। रूम नॉक करते-करते परेशान हो गए हैं। हम कमरे के फोन पर फोन करते हैं तो फोन नहीं उठता। इसके बावजूद गेस्ट की प्राइवेसी की वजह से हम उनको इंतजार करने को कहते हैं।”
रितेश आगे बताते हैं कि आकांक्षा के साथी कहते हैं कि वो अपनी मां का फोन भी नहीं उठा रही हैं। आज उनकी शूटिंग का पहला दिन है कोई दूसरी चाबी हो तो रूम खोल दीजिए। हमें कुछ ठीक नहीं लग रहा है।
किसके कहने पर खोला रूम?
रितेश का कहना है कि पूरी टीम के ठहरने का खर्च जो शख्स दे रहे थे। वो प्रोड्यूसर या डायरेक्टर हैं और उनका नंबर मेरे पास RDR के नाम से है। उनसे मैंने पूछा और उन्होंने कहा तो फिर राजन को डुप्लीकेट चाबी लेकर रूम खोलने के लिए भेजा।
डुप्लीकेटचाबी से बाद करीब साढ़े 10 बजे रूम खोला गया तो अंदर मैडम लटकी हुई थीं। तुरंत ही हमने पुलिस को फोन किया और उसके बाद सबकुछ पुलिस के कंट्रोल में रहा।
रितेश का कहना है कि पूरी टीम के ठहरने का खर्च जो शख्स दे रहे थे। वो प्रोड्यूसर या डायरेक्टर हैं और उनका नंबर मेरे पास RDR के नाम से है। उनसे मैंने पूछा और उन्होंने कहा तो फिर राजन को डुप्लीकेट चाबी लेकर रूम खोलने के लिए भेजा।
डुप्लीकेटचाबी से बाद करीब साढ़े 10 बजे रूम खोला गया तो अंदर मैडम लटकी हुई थीं। तुरंत ही हमने पुलिस को फोन किया और उसके बाद सबकुछ पुलिस के कंट्रोल में रहा।
रितेश का कहना है कि आकांक्षा के मोबाइल से क्या क्या मिला ये होटल स्टाफ को जानकारी नहीं, इसके बारे में सिर्फ पुलिस जानती है। हमने प्रशासन को 22 तारीख को मैडम के एयरपोर्ट के आने से मैडम की बॉडी जाने तक सीसीटीवी का पूरा रिकॉर्ड 512 जीबी की कॉपी में प्रशासन को दे दिया है।
वीडियो कैसे वायरल हुआ, नहीं मालूम
पुलिस ने किसी को फुटेज देने के इनकार किया है तो होटल ने भी सीसीटीवी किसी को देने से पूरी तरह से इनकार कर दिया है। रितेश का कहना है कि इससे तो होटल की बदनामी ही हो रही है। ये कैसे वायरल हुई, हमें कुछ नहीं पता है।
यह भी पढ़ें
निकाय चुनाव आरक्षण लिस्ट से जागे अपर्णा यादव के अरमान, BJP से मेयर चुनाव लड़ेंगी मुलायम की बहू?
बता दें कि 26 मार्च की रात को आकांक्षा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। एक तरफ पुलिस मामले को अभी तक आत्महत्या के तौर पर देख रही है। वहीं आकांक्षा का परिवार एक्टर समर सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगा रहा है।