वाराणसी

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने यूपी के लिए तय किए उम्मीदवार, वाराणसी में PM मोदी के सामने ये लड़ सकते हैं चुनाव

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं।

वाराणसीMar 21, 2024 / 07:47 pm

Aman Kumar Pandey

Congress Working Committee meeting

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की 17 में से 10 लोकसभा सीटों पर मुहर लग गई है। इसके साथ ही रायबरेली और अमेठी सीट पर चर्चा नहीं होने की खबर है।
सूत्रों की मानें तो वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के सामने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ेंगे। बाराबंकी से तनुज पुनिया। वहीं सहारनपुर संसदीय सीट से इमरान मसूद का नाम तय किया गया है।
यह भी पढ़ें

फिरोजाबाद से बसपा का नया कैंडिडेट, नहीं लड़ा एक भी चुनाव, क्या बीजेपी-सपा को दे पाएंगे टक्कर?

इनके अलावा कांग्रेस ने फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, अमरोहा से दानिश अली, बांसगांव से सदल प्रसाद, झांसी से प्रदीप जैन और देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह का नाम फाइनल किया गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कभी भी ये लिस्ट जारी की जा सकती है।

Hindi News / Varanasi / Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने यूपी के लिए तय किए उम्मीदवार, वाराणसी में PM मोदी के सामने ये लड़ सकते हैं चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.