यह भी पढ़ें
आरएलडी के एनडीए शामिल होते ही राज्यसभा चुनाव में बिगड़ जाएगा सपा का खेल
सपा प्रमुख ने स्वीकार किया आमंत्रणअजय राय ने आगे बताया “ भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निमंत्रण पत्र सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश में वह कहीं से भी इस यात्रा में जुड़ सकते हैं। टिकट के खींचातानी को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी दलों को एक साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं। आरएलडी – सपा और अन्य दलों के साथ हम लोकसभा चुनाव में एनडीए का मजबूती से मुकाबला करेंगे। इस बैठक में हम जल्द निर्णय लेंगे की यूपी में कौन कहां से लड़ रहा है।”
यह भी पढ़ें
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और नगर निगम की टीम पर पेट्रोल बम से हमला, हल्द्वानी का खौफनाक वीडियो वायरल
प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर शीर्ष नेतृत्व लेगा फैसलाप्रियंका गांधी और गांधी परिवार के सदस्यों के यूपी से चुनाव लड़ने को लेकर अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश उनका पारंपरिक सीट रहा है। प्रियंका गांधी प्रदेश में किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हम इसकी पूरी तैयारी कर रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में किया जाएगा। वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर अजय राय ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें मौका देगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें
बीजेपी के साथ जाना जयंत की मजबूरी, जानें क्यों? राहुल के यूपी में आने से पहले INDIA का साथ छोड़ सकते हैं छोटे चौधरी
सीएम योगी पर साधा निशानामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी मथुरा वाले बयान को लेकर अजय राय ने कहा कि राज्य का सभी 80 जिला उनका है। सीएम को यहां की बेरोजगारी और मूलभूत समस्याओं को दूर करना चाहिए। लेकिन वह बयानवीर हैं। सीएम को इन कामों से कोई मतलब नहीं है।