scriptगोरखपुर अस्पताल हादसेे में हुई थी मासूम बेटे की मौत, अब मां भी चल बसी | After Child Death in Gorakhpur Hospital tragedy Now Mother Died | Patrika News
वाराणसी

गोरखपुर अस्पताल हादसेे में हुई थी मासूम बेटे की मौत, अब मां भी चल बसी

ऑक्सीजन की कमी से दुनिया में आते ही चल बसा मासूम, छह दिन बाद मां भी की भी हुई मौत।

वाराणसीAug 16, 2017 / 09:36 pm

रफतउद्दीन फरीद

Gorakhpur Hospital tragedy

गोरखपुर अस्पताल हादसे में बच्चे की मौत के बाद मां की भी मौत

नवजात की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के बाद मां की भी हुई मौत, परिजनों का सब्र टूटा।
गोरखपुर. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अब तीमारदारों का धैर्य जवाब देता जा रहा। ऑक्सीजन की कमी से नवजात की मौत के बाद शोक में डूबे परिजन का सब्र बुधवार को उस समय जवाब से गया जब नवजात की माँ की भी मौत हो गई।
लाश बाहर आते ही परिजन गुस्से में इमरजेंसी के पास एमआरआई डिपार्टमेंट का शीशा फोड़ दिया। इसके साथ ही कई सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए। बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पांच दिन में 60 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। दो दिनों में 30 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। कहा गया है कि मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं।
खजनी की रहने वाली रीतू 9 अगस्त को डिलीवरी के लिए परिजन बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये थे। 10 अगस्त को रीतू ने बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन 10/11 अगस्त को लिक्विड ऑक्सीजन गैस की कमी से हुए हादसे का शिकार कुछ घंटों पहले ही दुनिया में आया नवजात भी हो गया। नवजात की मौत के बाद माँ की हालत बिगड़ने लगी। हालत खराब होने पर उसे आईसीयू में रखा गया। कई दिनों से वेंटीलेटर पर रखा गया था।
बुधवार को अचानक इस बेचारी माँ ने भी दम तोड़ दिया। माँ-बच्चे की मौत ने परिजन को अंदर से हिला कर रख दिया। परिवारीजन का सब्र भी जवाब दे गया। गुस्साएं परिजन हंगामा करने लगे। डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। इसके बाद इमरजेंसी के पास एमआरआई बिल्डिंग के गेट का शीशा तोड़ दिया। गुस्साएं परिजन ने अंदर भी तोड़फोड़ की। किसी तरह लोगों ने मनाया तो इनका गुस्सा फिर आंसुओं में तब्दील होता गया। चीख पुकार मच गई। किसी तरह लोगों ने इनको संभाला। फिर शव लेकर ये लोग चले गए।
by DHIRENDRA GOPAL

Hindi News / Varanasi / गोरखपुर अस्पताल हादसेे में हुई थी मासूम बेटे की मौत, अब मां भी चल बसी

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.