वाराणसी

बलिया के बाद वाराणसी में बिजली विभाग के दफ्तर पर रेड, रूपयों के बैग के साथ कर्मचारी पकड़ाया

बलिया के बाद अब वाराणसी में बिजली कनेक्शन के नाम पर बड़ी वसूली पकड़ी गई है। रूपयों के बैग के साथ कर्मचारी को पकड़ा गया है। जानिए फिर क्या हुआ।

वाराणसीJul 26, 2024 / 10:00 pm

Prateek Pandey

वाराणसी में बिजली विभाग में नया कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। मौके से एक कर्मचारी पकड़ा गया है।

कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली

हाल ही में बलिया में एक दिन पहले ही पुलिस विभाग की वसूली पकड़ी गई थी। ऐसा ही वाकया हुआ बनारस के बिजली विभाग के दफ्तर में। यहां नया कनेक्शन देने के नाम पर हो रही अवैध वसूली पकड़ी गई है और एक कर्मचारी भी पकड़ गया है।
आपको बता दें कि उपकेंद्र पर एसडीओ के दफ्तर में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अवैध वसूली कर रहा था। डीएम को मिली शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने यहां जाल बिछाया और एक कर्मचारी को पकड़ा गया है। खास बात है कि जब एंटी करप्शन की टीम ने कर्मचारी को पकड़ा तो मौके पर कर्मचारी को दस हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! यूपी में कल से सात दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और मदरसा, दो अगस्त तक छुट्टी की घोषणा

‘भुलेटन निवासी कुलदीप कुमार बरनवाल का सारनाथ में नैपकिन बनाने का कारखाना है। उन्होंने 5 किलोवॉट के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। नगरीय विद्युत वितरण खंड-षष्ठम के लेढ़ूपुर उपकेंद्र के जेई अनूप कुमार ने परिसर का निरीक्षण किया और परिसर और पोल की दूरी 40 मीटर से ज्यादा बताकर कनेक्शन देने से मना कर दिया। उनसे कहा गया कि स्टीमेट बनेगा और इसमें काफी खर्च आएगा।
-प्रभारी निरीक्षक मैनेजर सिंह

सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज

प्रभारी निरीक्षक मैनेजर सिंह ने कहा कि कर्मचारी ने नया कनेक्शन देने के नाम पर कुलदीप से पहले 15 हजार रुपये मांगे और बाद में 10 हजार रुपये पर राजी हो गया। कारखाने के संचालक ने जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त से शिकायत की तो अफसरों के निर्देश पर एंटी करप्शन ने प्लानिंग बनाई। दोपहर 12 बजे कुलदीप पैसा लेकर उपकेंद्र पहुंचा और बातचीत के बाद रुपयों से भरा लिफाफा ऑपरेटर बृजेश कुमार को पकड़ाया। साथ में मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने ऑपरेटर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Varanasi / बलिया के बाद वाराणसी में बिजली विभाग के दफ्तर पर रेड, रूपयों के बैग के साथ कर्मचारी पकड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.