वाराणसी

न्यायालय परिसर के भवन से युवा अधिवक्ता ने छत से कूद कर दी जान

आधार कार्ड से हुई मृतक की शिनाख्त, मौके पर एसएसपी भी पहुंचे

वाराणसीJan 30, 2020 / 11:49 am

Devesh Singh

Advocate Prashant Singh

वाराणसी. न्यायालय परिसर के आठ मंजिले नवनिर्मित भवन से गुरुवार की सुबह युवा अधिवक्ता ने छत से कूद कर जान दे दी है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी घटनास्थल पर जाकर घटना की जानकारी ली। बताया कि सुसाइड करने की आशंका है। जांच के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-356 साल में पहली बार महंत आवास की जगह गेस्ट हाउस में होगा काशी विश्वनाथ का तिलकोत्सव
न्यायालय परिसर में आठ मंजिला नया भवन लगभग तैयार है। इसी भवन पर युवा अधिवक्ता आये और छत से कुद कर जान दे दी। परिसर के अंदर अधिवक्ता का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। अधिवक्ता के आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रशांत कुमार सिंह निवासी सिकरौल, भोजूबीर के रुप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। किन परिस्थितियों में युवा अधिवक्ता ने सुसाइड किया है इसकी अभी जानकारी नहीं हो पायी है। बताया जाता है कि युवा अधिवक्ता अपने घर से बच्चों के साथ निकला था। बच्चों को संत अतुलानंद स्कूल में छोड़ कर कचहरी परिसर आया था और उसके बाद सुसाइड करने की बात सामने आयी है। घटना को लेकर परिसर में तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गयी है।
यह भी पढ़े:-गंगा में नहीं गिरेगा एक बूंद भी गंदा पानी, पूर्ण होने वाले हैं 52 STP
एसएसपी ने जतायी सुसाइड करने की आशंका
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि कचहरी परिसर के भवन के नीचे डेड बॅाडी मिलने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि वह शव अधिवक्ता प्रशांत सिंह का है। पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि प्रशांत सिंह जाते हुए दिखे हैं। मोबाइल फोन भी मिला है। अभी तक की जांच में सुसाइड करने के साक्ष्य मिल रहे हैं। पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे। उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-CAA पर RSS की नयी रणनीति का खुलासा, बदल जायेगा समीकरण

Hindi News / Varanasi / न्यायालय परिसर के भवन से युवा अधिवक्ता ने छत से कूद कर दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.