वाराणसी. अचनाक ख्वाजा मंजिल फिर सुर्खियों में है। कारण सुपर स्टार आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर इसे खरीदने की इच्छा जताई है। वे अपनी मां जीनत हुसैन को ख्वाजा मंजिल तोहफे में देना चाहते हैं। दरअसल, बनारस का ख्वाजा मंजिल और आमिर खान का गहरा रिश्ता है। यह वही स्थान है जहां आजादी के पहले उनके नाना-नानी रहा करते थे। उनकी मां जीनत ने भी इसी घर में काफी समय व्यतीत किया। वाराणसी में प्रहलाद घाट के पास तेलिया नाला पर ख्वाजा मंजिल स्थित है। यह आमिर की मां जीनत का पैतृक घर है। आमिर ने आज अपने जन्मदिन पर मीडिया के सामने इसे खरीदने की इच्छा जताई। ख्वाजा मंजिल को तलाशने के लिए तीन दिन तक छानते रहे खाक आमिर खान 2009 के अंत में अचानक बनारस पहुंचे थे। वेष बदलकर उन्होंने बनारस की गलियों की खाक छानी थी, तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि आमिर बनारस की गलियों में पान दबाकर घूम रहे हैं। अचानक वो पूछते-पूछते प्रहलाद घाट स्थित तेलिया नाला पहुंचे जहां ख्वाजा मंजिल पहुंचे। यहां उन्होंने ख्वाजा मंजिल का पता बताने वालों को उपहार भी दिया। लोगों को जब पता चला था कि आमिर का यह ननिहाल है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद से आमिर लगातार यहां संपर्क में रहे। मां का बचपन बीता है यहां ख्वाजा मंजिल में आमिर की मां जीनत हुसैन का बचपन बीता है। यही कारण है कि आमिर इसे खरीदना चाहते हैं। वे अपनी मां के बचपन को खरीद कर उसे गिफ्त करना चाहते हैं। My biggest wish today is that if I could buy my mother her ancestral home in Benaras: Aamir Khan on his birthday pic.twitter.com/KgfkkOP0Gr— ANI (@ANI_news) March 14, 2016