गड्ड़ों की वजह से फिसलने की स्थिति
शाहिद अली ने कहा कि पीने के पानी की लाइन कई दिनों से लीक हो रही थी। इसकी शिकायत हमने कई बार की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। जलकल संस्थान की इस लापरवाही से आने-जाने में परेशानी हो रही है।
शाहिद अली ने कहा कि पीने के पानी की लाइन कई दिनों से लीक हो रही थी। इसकी शिकायत हमने कई बार की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। जलकल संस्थान की इस लापरवाही से आने-जाने में परेशानी हो रही है।
पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने बताया, “अब आने-जाने वालें लोगों क कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे हैं। कई दिनों से ऐसे गड्ड़ो से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। जब हमारी नहीं सुनी गई तो हमने ऐसा अनोखा विरोध किया।”
यह भी पढ़ें
स्नैचर ने चेन छीनने के लिए गले पर डाला हाथ, महिला ने दांतों से काट कर अलग कर दी उंगली
सरकारों के वादे महज वादे रह जाते हैं- शहिद अली मुन्ना
वाराणसी में हर गली हर सड़क का ये हाल हो रखा है। कोई सरकार कोई इसे देखने वाला नहीं है। जनता से वोट लेने के बाद हर सरकार भूल जाती है की उनको नेता की कुर्सी पर बैठानी वाली जनता कितनी उम्मीदों से उनको वोट देती है। उसके बाद कोई सड़क, कोई पाइप लाइन ठीक नहीं होती। बर सरकारों के वादे, वादे बनकर ही रह जाते हैं।