script9 साल का बच्चा बना पुलिस महानिदेशक! जारी किए आदेश | 9 years old bihar boy cancer patient become adg of varanasi | Patrika News
वाराणसी

9 साल का बच्चा बना पुलिस महानिदेशक! जारी किए आदेश

बनारस में आज 9 साल के बच्चे ने मंगलवार को वाराणसी जोन के ADG का कार्यभार संभाला है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

वाराणसीJun 26, 2024 / 04:30 pm

Swati Tiwari

बनारस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 9 साल के बच्चे ने जज का कार्यभार संभाला है। बच्चे ने वाराणसी जोन के ADG कार्यालय में मंगलवार को सात साल के बच्चे ने सशस्त्र ADG का चार्ज संभाला है। बच्चे का नाम प्रभात कुमार रंजन है और वह बिहार का रहने वाला है।

इस बीमारी से पीड़ित है बच्चा 

प्रभात बिहार का रहने वाला प्रभात ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। बच्चे की अंतिम इच्छा IPS अफसर बनने की थी। मेक अ विश नाम की एक संस्था गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों के सपने पूरे करती है। ऐसे में प्रभात ने IAS बनने की इच्छा जाहिर की थी। बच्चे के इस सपने को पूरा करने के लिए वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने उसे एक दिन के लिए कार्यभार सौंपा है। 

पुलिस वालों ने ऐसे किया स्वागत 

एडीजी जोन ने बच्चे को गुलदस्ता देकर बच्चे का स्वागत किया। एडीजी ने बच्चे को अपनी कुर्सी पर बिठाया। इस दौरान सारे पुलिसकर्मी ने उसे सलामी दी। फिर प्रभात को जिप्सी में बिठाकर भ्रमण करवाया गया। 

Hindi News / Varanasi / 9 साल का बच्चा बना पुलिस महानिदेशक! जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो