दिसंबर से ही बनारस में जिस तरह से बाहरी या स्थानीय लोगों की भीड़ सड़कों पर दिख रही थी। जिस अंदाज में लोग जश्न मना रहे थे, उत्सव मना रहे थे, उसी समय ये आभास होने लगा था कि वो दिन दूर नहीं जब कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन जल्द ही अपना पांव पसारेगा और वो आशंका शनिवार को सच साबित हुई जब बीएचयू लैब से मिली रिपोर्ट में एक साथ ओमीक्रोन से 77 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई।
ओमीक्रोन की दस्तक के बीच डॉक्टरों को ऐसा लग रहा है कि जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों में 80 फीसद मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिल रहा है। शनिवार को देर रात तक हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान 96 कोविड सैंपल में से 77 में यह वैरिएंट पाया गया। यह कुल मामलों का 80.20 प्रतिशत है। ऐसे में अब ये कहा जा सकता है कि वाराणसी में कोरोना का खतरा कई गुना तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि पत्रिका ने भी अपने पाठकों को ये बताया था कि जिले में हर रोज डेढ़ से दो गुना की वृद्धि हो रही है कोरोना संक्रमण की।
हालांकि डॉक्टरों की सलाह है कि ओमीक्रोन को लेकर बहुत घबराने जैसी बात नहीं है। इसका भी इलाज होगा। इसके इंतजाम पर्याप्त हैं। हालांकि ये सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है और रोगियों व वृद्धों पर किस तरह से असर करेगा इस पर अभी कोई स्टडी भी नहीं हुई है। ये युवाओं को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। ऐसे में मास्क वो भी डबल मास्क पहनें, भीड़ से दूर रहें, बार-बार हाथ धोते रहें।