बीट अधिकारी पद पर तैनात होंगी महिला पुलिसकर्मी रक्षाबंधन पर योगी सरकार प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों को बीट अधिकारी के पद पर तैनाती का तोहफा देने जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति कक्ष में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती होगी, ताकि महिलाएं-बालिकाएं उन्हें अपनी समस्याएं बेझिझक बता सकें। घरेलू हिंसा, प्रताड़ना के अलावा यदि कोई उन्हें परेशान कर रहा है तो वह उसके बारे में सीधे महिला पुलिसकर्मियों को जानकारी दे सकेंगी। महिला पुलिसकर्मी न केवल महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी बल्कि उसका तत्काल निस्तारण भी कराएंगी।