वाराणसी घाट गंगा नदी के किनारे बसा एक बेहद ही खूबसूरत शहर बनारस पवित्र शहरों में से एक है। जो हिंदुओं के तीर्थ स्थलों में जाना जाता है। विशाल मंदिरों के अलावा घाटों और प्रसिद्ध स्थानों पर भी हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते है। बनारस कई लोग मुक्ति और शुद्धिकरण लिए भी आते हैं। वाराणसी में कई विशाल मंदिरों अलावा यहां कई घाट और कई पर्यटन स्थल भी हैं बनारस एक ऐसा अध्यात्मिक शहर है, जहाँ के मंदिरों के दर्शन करने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं।
वाराणसी•Nov 26, 2022 / 02:57 pm•
Priyanka Dagar
Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / इन 5 तस्वीरों मे देखें वाराणसी के उन 5 धार्मिक स्थलों को जहां इनके दर्शन से होती है सभी मनोकामनाएं पूरी