वाराणसी

बड़ी राहत: बनारस के 15 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब तक 45 ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच रविवार को बनारस जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई।

वाराणसीMay 10, 2020 / 05:31 pm

Abhishek Gupta

varanasi corona

वाराणासी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच रविवार को बनारस जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई। कोविड अस्पताल में भर्ती 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट एक साथ नेगेटिव आई। जिसके बाद इन सभी को अब अस्पताल से जल्द डिस्चार्ज किया जा सकता है। सीएमओ वीबी सिंह ने बताया कि वाराणसी की रविवार को जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उनमें तीन मरीज मदनपुरा, तीन मढौली, तीन रेवड़ीतालाब, एक मुकीम गंज, एक हरीतीरथ, एक महमूरगंज, एक चितईपुर, एक काशीपुरा और एक सप्तसागर का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें- कन्नौज में एक और निकला कोरोना पॉजिटिव, रेड जोन कानपुर से आया था युवक

उन्होंने बताया कि पूर्व में तबियत बिगड़ने के बाद इन सभी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अस्पताल में इलाज कराने के बाद इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमओ की मानें तो अभी तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इनका भी स्वास्थ बेहतर हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाली तीन रिपोर्ट भी नेगेटिव आएंगी।
ये भी पढ़ें- जमीन खुदाई के दौरान मिले ब्रिटिश काल के सिक्के, देखते ही भिड़ गए लोग, एसडीएम आए मौके पर

बतादें की शनिवार को भी जिले में कोरोना के चार पॉजीटिव मिलने के बाद यहां अब तक कोरोना के कुल 81 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 45 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव 35 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Hindi News / Varanasi / बड़ी राहत: बनारस के 15 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब तक 45 ने जीती कोरोना से जंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.