ऑफिस वास्तु टिप्स (Office Vastu Tips)
वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है। क्योकि हमारा घर या कार्यस्थल वास्तु के अनुसार नहीं बना है तो इसका हमारे कार्य व ऑफिस के समस्त कामकाजों पर असर पड़ता है। साथ ही दरिद्रता भी छा जाती है और मां लक्ष्मी रुठ कर भी चली जाती है। इसके साथ-साथ हमारे घर की आर्थिक स्थिति खराब भी हो जाती है और हमारे पास पैसा भी नहीं होता है। इसे भी पढ़ेः संपूर्ण फल के लिए इस विधि से करें अहोई अष्टमी पूजा, संतान को नहीं होगा कष्ट
ऑफिस के लिए फॉलो करें ये वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Office)
1. ऑफिस (office Vastu Tips) में काम करते वक्त कुर्सी के लिए एक निश्चित स्थान भी होना चाहिए। अपनी कुर्सी को इस तरीके से व्यवस्थित रखें कि ऑफिस में आने वाले हर व्याक्ति की नजर आपके ऊपर रहें। ऐसा करनें से आ रही बाधाएं दूर होगी तथा किसी भी काम में अड़चन भी नही आएगी। इसके साथ ही आफिस में साफ-सफाई भी रखें। 2. वास्तु शास्त्र के अनुसार हम जिस डेस्क पर बैठे या काम कर रहे है, उस डेस्क पर उत्तर दिशा की तरफ हरे-भरे चित्र अथवा बांस का पौधा सिक्को का जहाज, जापानी बिल्ली आदि रख सकते है।
3. कारोबार में तरक्की के लिए डेस्क पर उत्तर-पूर्व की तरफ अपने इष्टदेव की फोटो अवश्य लगाएं एंव कार्य आरंभ करने से पहले प्रणाम भी करें। ऐसा करने से आपकी मानसिक स्पष्टता बनी रहेगी और हमेशा मार्गदर्शन भी मिलेगा।
4. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी जगहों का चयन करना चाहिए, जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार हो। अथवा ऑफिस या कारोबारी का मेन गेट आपकी कुर्सी के पीछे हो।
4. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी जगहों का चयन करना चाहिए, जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार हो। अथवा ऑफिस या कारोबारी का मेन गेट आपकी कुर्सी के पीछे हो।
5. वास्तु के अनुसार हम जहां बैठते हैं, वह स्थान पावित्र होना चाहिए। क्योंकि यह हमारी आजिविका का साधन होता है, इसलिए मेज पर कभी भी खाना-पीना नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा चाय, कॉफी, भोजन, मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। यह कार्यस्थल पर क्लेश, मानसिक विकार, करियर में रुकावट का कारण भी बनता है।
6. वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें लैपटॉप या कंम्प्यूटर को हमेशा सही स्थान पर रखना चाहिए। लैपटॉप या कंम्प्यूटर को हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए। ऐसा करना शुभ होता है, साथ में व्याक्ति सही तराके से निर्णय भी लेता है।
7. वास्तु के अनुसार दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए। ताकि उत्पादकता बढ़ती रहे। कर्मचारियों को लाइट के ठीक पीछे नहीं बैठना चाहिए। इसे भी पढ़ेः किचन से जुड़े ये 9 वास्तु टिप्स, खुशियों को देते हैं बुलावा