scriptगल्ला मंडी में मची धांधली, प्रभारी को फटकार | Patrika News
UP Special

गल्ला मंडी में मची धांधली, प्रभारी को फटकार

किसानों ने एडीएम से की शिकायत, तौल में धांधली रोकने की मांग की।
 

Jun 04, 2018 / 08:43 pm

Ashish Pandey

Irregularity in Stock market
1/5

एडीएम ने मंडी स्थित आरएफसी केंद्र व पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें पीसीएफ केंद्र प्रभारी मौके पर मौजूद नहीं थे। इस पर नाराजगी जताते हुए पीसीएफ के अधिकारी को सूचना दी गई। वहीं आरएफसी केंद्र प्रभारी मोनिका सचान द्वारा नम्बर लगाए किसानों की तौल क्रम से न कराकर दूसरे लोगों की तौल कराए जाने पर नाराजगी जताई।

Irregularity in Stock market
2/5

किसान शिवदास का टोकन नम्बर 20 था जिसकी तौल 20 मई को हो गई थी। इसके बाद टोकन नम्बर 21 डामर गांव के किसान खड्ग सिंह का था, लेकिन उसकी गेहूं की तौल आज तक नही हो सकी है। दलालों के गेहूं की तौल बराबर होती रही है। एडीएम ने बिना टोकन गेहूं की तौल कराए जाने के सम्बंध में प्रभारी से जानकारी की तो उसका कहना था कि किसान जबरन गेहूं डम्प कर देते हैं।

Irregularity in Stock market
3/5

इससे गेहूं की तौल करनी पड़ती है। प्रभारी के इस बेतुके जवाब पर एडीएम ने नाराजगी जताते हुए उसके कलम बन्द बयान दर्ज किए। वहीं आरएफसी केन्द्र प्रभारी मोनिका सिंह का भाई सन्दीप गेहूं खरीद में सहयोग करता है। इसकी शिकायत भी हो चुकी है।

Irregularity in Stock market
4/5

जिस पर एडीएम ने उसको केन्द्र में न रहने की हिदायत दी। मौके पर मौजूद किसान मोहन सिंह, रंजीत, महेश सिंह आदि ने एडीएम से शिकायत की टोकन नम्बर को दर किनार कर प्रभारी मनमुताबिक तौल कराती है।

Irregularity in Stock market
5/5

93 किसानों का टोकन नम्बर जारी किए गए हैं, लेकिन तौल नहीं हो पा रही है। इसके बाद एडीएम ने साधन सहकारी समिति कुरारा गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भी तौल बन्द मिली।

Hindi News / Photo Gallery / UP Special / गल्ला मंडी में मची धांधली, प्रभारी को फटकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.