
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक कॉलेज में पढ़ने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पढ़ने वाला एक युवक जबरन दोस्ती करने और मिलने का दबाव बना रहा था। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो युवक ने तंत्र-मंत्र के जरिए उसे और उसके परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी।
यह मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक कॉलेज का है, जहां बीए की पढ़ाई कर रही युवती ने अपने सहपाठी साहिल गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि साहिल कॉलेज में आते-जाते उससे बात करने लगा और फिर धीरे-धीरे उसका व्यवहार आपत्तिजनक हो गया। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो युवक ने धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने कहा कि अगर वह उससे नहीं मिली, तो वह तंत्र-मंत्र से उसका और उसके पूरे परिवार का जीवन बर्बाद कर देगा।
युवती ने साहिल और उसके दोस्तों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि युवक पहले तो कॉलेज में बात करने की कोशिश करता था, फिर राह चलते पीछा करने लगा और जबरदस्ती मिलने का दबाव बनाने लगा। युवती ने बताया कि आरोपी साहिल गोस्वामी ने कुछ पर्सनल फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। जब उसने युवक के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि उसका चाल-चलन ठीक नहीं है और वह लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे वसूलता है।
पीड़िता के मुताबिक, शुक्रवार को साहिल अपने दोस्तों प्रांजुल और अमन के साथ उसके घर पहुंचा और परिवार को डराने धमकाने लगा। उसने कहा कि वह तंत्र-मंत्र जानता है और अगर बात नहीं मानी गई तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा।
गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर साहिल, उसके दोस्त प्रांजुल, अमन, साहिल की मां और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published on:
21 Apr 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
