यूपी न्यूज

UP : योगी सरकार रिटायर्ड डॉक्टर को अस्पतालों में संविदा पर तैनात करेगी

योगी सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए अब रिटायर्ड डॉक्टर की तैनाती करेगी।

Oct 04, 2022 / 03:42 pm

Anand Shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी सरकार यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए एक अहम फैसला लिया है । सरकार अब यूपी के अस्पतालों में रिटायर्ड डॉक्टरों की नियुक्ति करेगी। जिससे अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं का चाक चौबंद बेहतर करने के लिए योगी सरकार यह बड़ा फैसला ले रही है।
राज्य में डॉक्टरों की कमी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से अनुबंध के आधार पर रिटायर्ड डॉक्टरों को नियुक्त करने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कहना है, “जिन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है, उन्हें उन विभागों को सूचीबद्ध करना चाहिए। डॉक्टरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से अनुबंध के आधार पर तैनात किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

प्राइवेट कम्पनी में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम कर रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने खड़े किए सवा

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि यूपी के लोगों को कोई परेशानी ना हो इसलिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है । प्रदेश के सरकारी अस्पतालों जो दवाएं उपलब्ध ना हो उसकी व्यवस्था कराई जा रही है । दवाईयां अस्पतालों द्वारा स्थानीय स्तर पर खरीद कर प्राप्त की जानी चाहिए। दवाओं की स्थानीय खरीद के लिए सरकार अस्पतालों को बजट आवंटित कर रही है। मरीजों की कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है।
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के पास ही स्वास्थ्य विभाग का मंत्रालय है । यूपी में आए दिनों अस्पतालों में अव्यवस्था देखने को मिलती है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का बहुत बुरा हाल है। प्रदेश में कई सीएचसी केन्द्र ऐसे हैं जहां पर ना तो डॉक्टर हैं, वह बंद पड़ा हुआ है । इसके अलावा बड़े सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी देखने को मिलती है ।
रिटायर्ड डॉक्टरों का अनुभव काम आएगा : बृजेश पाठक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि रिटायर्ड डॉक्टरों को नियुक्त करने से दो तरह से मदद मिलेगी। पहला उनके अनुभव से रोगियों को मदद मिलेगी, विशेष रूप से पुरानी बीमारियों के निदान में और दूसरा, डॉक्टरों की उपलब्धता में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें

तिकुनिया कांड की बरसी पर राकेश टिकैत बोले 26 नवबंर को किसानों का होगा देश व्यापी प्रदर्शन, मंत्री ट्रेनी की बर्खास्तगी कराकर रहेंगे

Hindi News / UP News / UP : योगी सरकार रिटायर्ड डॉक्टर को अस्पतालों में संविदा पर तैनात करेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.