यूपी न्यूज

बरेली में क्यों एडीजी, आईजी और कमिश्नर ने किया पैदल मार्च तो एसएसपी घोड़े पर निकले

नवरात्र, दशहरा समेत त्योहारों की सुरक्षा को लेकर बुधवार शाम एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने पैदल मार्च किया। सिविल लाइंस से लेकर किला इलाके तक सुरक्षा का जायजा लिया, जबकि एसएसपी अनुराग आर्य घोड़े पर सवार होकर गश्त पर निकले।

बरेलीOct 09, 2024 / 10:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। नवरात्र, दशहरा समेत त्योहारों की सुरक्षा को लेकर बुधवार शाम एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने पैदल मार्च किया। सिविल लाइंस से लेकर किला इलाके तक सुरक्षा का जायजा लिया, जबकि एसएसपी अनुराग आर्य घोड़े पर सवार होकर गश्त पर निकले। इस दौरान शहर में काफी पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। हालांकि बाद में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य भी वरिष्ठ अफसरों के साथ पैदल गश्त में शामिल हुए।
त्योहारों को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। अधिकारियों ने सिविल लाइंस, नावल्टी चौराहा, जिला अस्पताल रोड, और इंदिरा मार्केट जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और आम लोगों से बातचीत की, उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को लेकर सतर्क रहने की अपील की।
भीड़भाड़ वाले बाजारों में घोड़े से निकले कप्तान

एसएसपी अनुराग आर्य ने घोड़े पर गश्त करते हुए बाजार में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस गश्त के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, सभी सीओ और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला समेत अफसरों ने त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने पर जोर दिया।

Hindi News / UP News / बरेली में क्यों एडीजी, आईजी और कमिश्नर ने किया पैदल मार्च तो एसएसपी घोड़े पर निकले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.