यूपी न्यूज

Weather Forecast: 54 जिलों में IMD ने जारी किया ट्रिपल अलर्ट, पांच जिले रेड जोन में, जानें बारिश का लेटेस्ट अपडेट

Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार से प्रदेश के कई जिलों में भयंकर गर्मी पड़ने के आसार हैं। हालांकि इसके बाद बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। आइए जानते हैं क्या कहती है मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी…

गाज़ियाबादMay 18, 2024 / 07:15 pm

Vishnu Bajpai

Latest Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में शनिवार को दिन में गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया। वहीं रात में भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। सूरज अगले तीन दिनों में अपने तेवर तो दिखाएगा ही लू भी बेहाल करेगी। हालांकि यूपी में बीते कई दिनों से तापमान में कमी देखी जा रही थी लेकिन अब फ‍िर से तापमान ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान 45 पार जा सकता है।

Latest Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की लेटेस्ट भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार, देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है। 17 से लेकर 19 मई तक राज्य के अधिकांश जगहों पर लू चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः झमाझम बारिश के साथ होगी मॉनसून की एंट्री, गर्मी से मिलेगी निजात

इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक लू और तपन से आगामी 21 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 17 मई से हिमालय के क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ गरज और चमक देखने को मिल सकता है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में गर्मी के साथ बारिश की भी चेतावनी

उत्तराखंड में भी गर्मी बढ़ने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। देहरादून, उत्तरकासी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही कुछ जिलों में बिजली भी चमक सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है।
यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! सवा घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, यूपी को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की मिलने जा रही सौगात

Weather Alert: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ट्रिपल अलर्ट

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से शनिवार को बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, आगरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में भीषण लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, कन्नौज और इसके आसपास के क्षेत्र में गर्म हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि शामली, कासगंज, ललितपुर, बांदा, ‌चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, लखीमपुर खीरी और इसके आसपास के क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई गई है।

Hindi News / UP News / Weather Forecast: 54 जिलों में IMD ने जारी किया ट्रिपल अलर्ट, पांच जिले रेड जोन में, जानें बारिश का लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.