यूपी न्यूज

UP STF को मिली बड़ी सफलता,सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने फर्जी सरकारी नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी करने वाले आरोपी को एक सुचना पर तुरंत एक्टिव हुए UPSTF के जवानों ने लखनऊ के गऊ घाट से गिरफ्तार किया और कार्यवाही की सभी प्रक्रिया शुरू गई हैं।

लखनऊJun 02, 2024 / 09:35 am

Ritesh Singh

UPSTF

UPSTF: यूपी एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेरोजगार नवयुवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड अमित कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमित कुमार यादव हुसैनपुर-थाना सदर कोतवाली, जनपद गाजीपुर, यूपी का रहने वाला है। STF ने अमित कुमार यादव को गऊघाट चौकी पीपे वाले पुल के पास, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ से गिरफ्तार किया। उसके पास से कई जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Phalodi Satta Bazar: UP की इस ‘हॉट सीट’ पर सभी की निगाहें, BJP ने किया कुछ ऐसा तो रच जाएगा इतिहास

अमित कुमार यादव बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देता था। STF की इस कार्रवाई से ऐसे ठगों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।

सूचना मिलने पर तुरंत की कार्यवाही 

उपनिरीक्षक हरीश सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम (मुख्य आरक्षी विनोद यादव, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार यादव, मुख्य आरक्षी पवन सिंह बिसेन) गठित कर उनके आने-जाने के स्थानों और ठिकानों की जानकारी एकत्रित की गई। जिसके तहत आवेदक राहुल यादव माध्यम सूचना दी गई कि फर्जी सरकारी नौकरी दिलाने वाला अमित यादव गऊघाट चौकी के पास आने वाला है, यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

 UP में किसानों के लिए खुशखबरी, अब सब्सिडी के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार 

सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम उस स्थान पर पहुंचकर अमित कुमार यादव को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना ठाकुरगंज में मु0अ0सं0 228/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471 धारा में पंजीकृत कराया गया है।

Hindi News / UP News / UP STF को मिली बड़ी सफलता,सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.