
डिंपल ने मैनपुरी के कुरावली में 20 मार्च को सड़क दुर्घटना में हताहत हुए मजदूरों के घर शोक संवेदना जताने भी पहुंचीं। डिंपल को देखकर परिवार की महिला उनका हाथ पकड़ रो पड़ी। इस पर डिंपल भी महिला को सांत्वना देते हुए भावुक हो गईं और जमीन पर बैठ गईं।

सांसद डिंपल यादव ने शुक्रवार को मैनपुरी नगर पालिका से सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा के लिए प्रचार किया। मैनपुरी के बाद डिंपल ने कुरावली पहुंचकर अमृता गुप्ता के समर्थन में वोट मांगे। नगर पंचायत भोगांव में चेयरमैन पद की निर्दलीय प्रत्याशी नसरीन बानो को जिताने की अपील डिंपल यादव ने की है।

मैनपुरी के गिहार कॉलोनी के रहने वाले भूरे की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला भी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने उठाया। डिंपल यादव ने कहा कि 2 दिन पहले ही उसको गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ क्या हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए।