
एसीपी अंकुर विहार
UP Crime : गाजियाबाद पुलिस ने लक्ष्मीनगर के रहने वाले देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस व्यक्ति पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर करने के आरोप हैं।
एसीपी अंकुर विहार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में युवक ने ऐसी बाते कही जो मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को आह्त करने वाली थी। इसकी शिकायत मिलने पर पता लगाया गया तो जानकारी हुई कि जिस व्यक्ति ने पोस्ट की है उसका नाम देवेंद्र वर्मा पुत्र मनोहर लाल है। देवेंद्र वर्मा मूल रूप से लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन के रहने वाले हैं। इन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया था।
पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी अंकुर विहार, अजय कुमार सिंह ने बताया कि फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर ऐसी किसी भी पोस्ट की निगरानी की जा रही है जिससे किसी भी धर्म या समुदाय के लोगों की भावना आहत होती हो। इसके लिए अलग से पुलिस टीम लगाई गई है। ये पुलिस टीम सोशल मीडिया के एकाउंट और पोस्ट पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से भी अपील है कि अगर कोई ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखाई देती है जो किसी वर्ग विशेष की भावनाओं को आह्त करती हो तो उसे वायरल ना करके तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Published on:
03 Apr 2025 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
