क्या था मामला?
Unnao 400 crore rupees fraud case 15 में 2024 को बांगरमऊ कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें अरबाज उर्फ कासान अदनान पुत्र गण अनवारुद्दीन उर्फ राजू अनवारुद्दीन उर्फ राजू और अयाजउद्दीन पुत्रगण शहाबुद्दीन निवासी गण गंज मुरादाबाद बांगरमऊ शामिल थे। सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने लालच देकर लोगों से लगभग 400 करोड रुपए की ठगी की है।
क्या कहता है पीड़ित?
Unnao 400 crore rupees fraud case अंजुम अली ने बताया कि उन्होंने धीरे-धीरे करके लगभग 2 करोड रुपए अलग-अलग तरीकों में जमा कराया था और यह रकम फहीम खान, सना अब्दुलहक खान, आफरीन पुत्री इकबालुद्दीन, अदनान खान, अरबाज इंटरप्राइजेज, उमर, तनवीर, नाजरीन बेगम के खातों में जमा किए गए थे। उन्होंने अधिक कमाई के लालच में बाजार से पैसा लिया था। कुछ पैसा रिश्तेदार और मित्रों का भी था। अब मामला मुख्यमंत्री के पास भी पहुंच चुका है।