जिले के गांव कोकरपुर में किसी को लेकर शनिवार को दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। बच्चों ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया तो दोनों ओर की महिलाओं में जमकर गाली-गलौज और विवाद हुआ। इसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए।
जिसमे जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। जिससे मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के इरफान पुत्र अजीज उसकी पत्नी संजिदा, शमा पत्नी सद्दाम, नफीस पुत्र नजर, सेनी, गुलफाम, नजरीन और साइबा घायल हो गए। सभी लोग घायलावस्था में छजलैट थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ तहरीरें दीं।
यह भी पढ़ें