यूपी न्यूज

Moradabad News: बच्चों की कहासुनी के बाद दो पक्ष भिड़े, 8 लोग घायल, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में बच्चों को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए।

मुरादाबादOct 13, 2024 / 09:33 pm

Mohd Danish

Moradabad News: बच्चों की कहासुनी के बाद दो पक्ष भिड़े।

Moradabad News Today: मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कोकरपुर में बच्चों को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों में से चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले के गांव कोकरपुर में किसी को लेकर शनिवार को दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। बच्चों ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया तो दोनों ओर की महिलाओं में जमकर गाली-गलौज और विवाद हुआ। इसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए।
जिसमे जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। जिससे मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के इरफान पुत्र अजीज उसकी पत्नी संजिदा, शमा पत्नी सद्दाम, नफीस पुत्र नजर, सेनी, गुलफाम, नजरीन और साइबा घायल हो गए। सभी लोग घायलावस्था में छजलैट थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ तहरीरें दीं।
यह भी पढ़ें

लगुन में डांस करते बच्चों पर गिरा डीजे, एक की मौत, तीन घायल, मच गया कोहराम

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि इनमें इरफान, शमा, गुलफाम और नजरीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी छजलैट मनोज कुमार ने बताया कि बच्चों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / Moradabad News: बच्चों की कहासुनी के बाद दो पक्ष भिड़े, 8 लोग घायल, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.