पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो अपहरणकर्ता विशाल और ऋषभ हैं। दोनों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि ईकोटेक एक इलाके के गांव लुस्कर के निवासी मेघसिंह का 11 साल का हर्ष कल दोपहर 12:30 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक वह गायब हो गया।
यह भी पढ़ें
Navratri 2022 : आज महाअष्टमी के दिन भूलकर ना करें यह काम, वरना अधूरी रह जाएगी तपस्या
मेघसिंह और उसके परिवार वालों ने अपने बच्चे को काफी खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिला। पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था । फिर अचानक पिता के मोबाइल नंबर पर आई कॉल ने परिवार की परेशानियां बढ़ा दी। फोन करने वाले ने बताया कि अगर बच्चा जिंदा चाहिए तो तीस लाख रूपए दे दो। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अगर यह बात पुलिस को बताई तो बच्चे की जान से हाथ धोना पड़ेगा । फोन कॉल के बाद मेघसिंह और उनके घर में मातम छा गया। परिवार के लिए बड़ा मुश्किल था इतनी मोटी रकम जुटाना पाना, परिवार ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने मोबाइल पर आई कॉल की जांच में जुट गई। पुलिस ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और फिरौती की रकम देने के लिए बदमाशों को एक जगह पर बुलाया।
पुलिस ने चारों तरफ से नाकाबंदी की और बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को घायल कर दिया। साथ ही 11 साल के मासूम को कुशलपूर्वक बरामद कर लिया है। मौके का फायदा उठा कर दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए, जिनमें पूरी घटना का मास्टरमाइंड शिवम भी है जिनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। जिनकी तलाश की जा रही है बच्चा मिलने के बाद परिवार ने चैन की सांस ली है और पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।