मामले की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस छानबीन में लड़कियों की जानकारी होते ही परिजनों को इसकी सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग छात्राओं का भाई आगे उसी कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रहा था। पीछे से यह दोनों नाबालिग छात्राएं साइकिल से कॉलेज जा रही थी।
यह भी पढ़ें
Navratri 2022 : आज महाअष्टमी के दिन भूलकर ना करें यह काम, वरना अधूरी रह जाएगी तपस्या
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में चार टीमों को लगाया गया है। जल्द ही लड़कियों को बरामद कर परिवार को सौंपा जाएगा और घटना का अनावरण किया जाएगा। पूरा मामला बाराबंकी जिले के जैदपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां कोला गहबड़ी गांव की रहने वाली 13 और 14 साल की दो नाबालिग लड़कियां और उसका भाई जैदपुर स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। आज सुबह यह दोनों नाबालिग लड़कियां और उसका भाई कॉलेज के लिए निकले थे। दोनों नाबालिक लड़कियों का भाई तो कॉलेज पहुंच गया लेकिन यह दोनों नाबालिग छात्राएं स्कूल नहीं पहुंची।
जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के तकिया चौराहे के पास इन दोनों नाबालिग छात्राओं की साइकिल और स्कूल ड्रेस नाले में पड़े मिले। छात्राओं की साइकिल और ड्रेस को देखकर लोगों ने इसकी सूचना जैदपुर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना से मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्कूली ड्रेस को देखकर श्री साईं इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को मौके पर बुलाया। प्रिंसिपल ने सभी छात्र छात्राओं के अटेंडेंस चेक किए जिसमें इन दोनों लड़कियों के अटेंडेंस नहीं मिले। जिसके बाद परिजनों को बुलाया गया।
बहनों के गायब हो जाने की जानकारी मिलते ही कॉलेज से उसका भाई और परिजन में मौके पर पहुंचे। भाई ने बताया है कि बहने सुबह मेरे पीछे ही कॉलेज के लिए घर से निकली थी वह आगे-आगे चल रहा था। बहने उसके पीछे कॉलेज आ रही थी वह कॉलेज पहुंच गया लेकिन उसकी नाबालिग बहने कॉलेज नहीं पहुंची। साइकिल और कपड़े कब्जे में लेने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें