नो एंट्री में अनियंत्रित ट्रक मेले में घुसा जब अनियंत्रित ट्रक दशहरे मेले के भीड़ में घुसा उस समय शहर में नो एंट्री थी । क्यों कि दशहरा देखने के लिए आसपास गांवों के लोग दशहरा देखने आए थे । इसी कारण शहर में नो एंट्री लगी थी। तब भी पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए एक अनियंत्रित ट्रक सदर कोतवाली क्षेत्र में बालिका इंटर कालेज के पास चल रहे मेले की भीड़ में घुस गया। मेला देखने आयी रूपई गांव की दो चचेरी बहनों त्रिशा यादव (3 साल) और साक्षी (13 साल) को रौंदता हुआ निकल गया। इस घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची शालू (12 साल) गंभीर रूप से घायल हो गयी। बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन मोटर साइकिलों को भी रौंद डाला। उसको उपचार के लिये डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें
सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार,फरियादियों की सुनी समस्याएं
गुस्साई भीड़ ने खरासी को पकड़कर खूब पीटाबच्चियों की मौत की खबर फैलते ही वहां पर मौजूद भीड़ गुस्सा में आ गई और ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया। वहीं ड्राइवर ने भीड़ को उग्र देखकर ट्रक से कूदकर भाग गया लेकिन भीड़ ने खरासी को पकड़ लिया और जमकर कुटाई की। पुलिस को जब यह पता चला तब मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और लोगों से खलासी को छुड़वाया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
पुलिस की लापरवाही से हुआ हादसा
कल भारी बरसात के बावजूद दशहरा मेला देखने के लिए लोग देवरिया के बालिका इंटर कालेज में इकट्ठा हुए थे। यहां से पुलिस कोतवाली की दूरी महज कुछ कदम दूर है लेकिन पुलिस एक दम से शांत से बैठी थी । शहर में नो एंट्री भी लगाया गया था लेकिन ट्रक ड्राइवर ने पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए शहर में घुस गया । अनियंत्रित बालू से लदा हुआ ट्रक पुलिस की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा किया है ।
कल भारी बरसात के बावजूद दशहरा मेला देखने के लिए लोग देवरिया के बालिका इंटर कालेज में इकट्ठा हुए थे। यहां से पुलिस कोतवाली की दूरी महज कुछ कदम दूर है लेकिन पुलिस एक दम से शांत से बैठी थी । शहर में नो एंट्री भी लगाया गया था लेकिन ट्रक ड्राइवर ने पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए शहर में घुस गया । अनियंत्रित बालू से लदा हुआ ट्रक पुलिस की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा किया है ।