यूपी न्यूज

ब्लैक फिल्म लगाकर SUV में टशन दिखाते घूम रहे दरोगा को टाइगर ने पकड़ा, किया चालान, झूठ पकड़ा गया

बरेली बहेड़ी में तैनात सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार अपनी एसयूवी कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर टशन में शहर के अंदर घूम रहे थे, लेकिन उनकी यह हरकत एसपी सिटी मानुष पारीक (टाइगर) की नजर से बच नहीं सकी।

बरेलीOct 06, 2024 / 11:07 am

Avanish Pandey

बरेली। बरेली बहेड़ी में तैनात सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार अपनी एसयूवी कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर टशन में शहर के अंदर घूम रहे थे, लेकिन उनकी यह हरकत एसपी सिटी मानुष पारीक (टाइगर) की नजर से बच नहीं सकी। चेकिंग के दौरान उन्हें रोका गया, जहां उन्होंने अपनी तैनाती बिजनौर में बताई, लेकिन जांच में यह झूठ सामने आ गया। एसपी सिटी ने न केवल उनकी गाड़ी की ब्लैक फिल्म उतरवाई बल्कि चालान भी कर दिया और मामले की जांच शुरू कराई है।
बिहारीपुर में चेकिंग अभियान चला रहे थे एसपी सिटी

एसपी सिटी मानुष पारीक बिहारीपुर इलाके में चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी एसयूवी कार को रोका गया। गाड़ी के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म देखकर संदेह हुआ, और जब पूछताछ की गई, तो कार में बैठे व्यक्ति ने खुद को सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार बताया, जो कथित तौर पर बिजनौर में तैनात थे। हालांकि, आगे की जांच में पता चला कि वह बहेड़ी में तैनात हैं।
बहेड़ी में तैनात है दरोगा

एसपी सिटी ने नाराजगी जताते हुए दरोगा की कड़ी फटकार लगाई, गाड़ी से ब्लैक फिल्म उतरवाई और चालान जारी किया। इसके साथ ही दरोगा के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी ने बताया कि ब्लैक फिल्म, हूटर, लाल नीली बत्ती, पदनाम और सरकार के नाम का लोगो इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / UP News / ब्लैक फिल्म लगाकर SUV में टशन दिखाते घूम रहे दरोगा को टाइगर ने पकड़ा, किया चालान, झूठ पकड़ा गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.