यूपी न्यूज

20 मई को 21 जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जाने क्या-क्या होगा प्रतिबंधित

यूपी के 21 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर २० मई को मतदान होगा। चुनाव के कारण इन सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई हे। इस दौरान इन जिलों में स्कूल, प्रतिष्ठान बंद होने के अलावा कई व्यवस्थाओं पर प्रतिबंध भी होगा।

प्रयागराजMay 19, 2024 / 09:41 pm

Krishna Rai

public holiday: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में यूपी के 14 सीटों 20 मई को मतदान होगा। इसके लिए यूपी के लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कैसरगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, फतेहपुर, कौशांबी, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोंडा बहराइच और बलरामपुर, महोबा, चित्रकूट सहित कुल 21 जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान इन जिलों में सभी स्कूल कालेज बंद रहेंगे। इसके अलावा चुनाव प्रचार प्रसार संबंधी सभी गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सभी दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों की मौजूदगी भी प्रतिबंधित होगी।
मोबाइल फोन ले जाना होगा प्रतिबंधित
मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जाना भारी पड़ सकता है। बेहतर यह होगा कि वोट डालने जाते वक्त मोबाइल साथ लेकर न जाएं। निर्वाचन आयोग द्वारा इसपर सख्त रोक लगाई गई है।

Hindi News / UP News / 20 मई को 21 जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जाने क्या-क्या होगा प्रतिबंधित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.