गिरते समय गले में घुसी सरिया
सीपरी बाजार के नंदनपुर मरघट निवासी मनीष श्रीवास्तव किसी काम से कचहरी गए थे। दोपहर करीब 11:15 बजे वे जिला एवं सत्र न्यायालय के बगल में बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से गुजर रहे थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गड्ढे में गिर गए। गिरते समय वहां से निकली सरिया उनके गले से आर-पार हो गई।डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज
यह देख वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। वकीलों ने तुरंत मनीष को बचाने का प्रयास किया। ग्राइंडर की मदद से सरिया को काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। इस बीच, नवाबाद इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। गंभीर हालत में मनीष को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है।