गिरफ्तार सुभाष प्रकाश का परीक्षाकेंद्र वाराणसी में था। जहां पहुंचकर वह परीक्षा में शामिल हुआ था। चौकाने वाली बात यह आई कि एसटीएफ को पता चला कि भोपाल के कोमल होटल में उसने लीक हुए पेपर का उत्तर भी परीक्षार्थियों को रटवाया था।
पढ़ाई में होशियार था सुभाष प्रकाश
बिहार के मधुबनी निवासी सुभाष प्रकाश पढऩे में काफी होशियार था। बीटेक और एमटेक की पढ़ाई के बाद उसने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लिया था। खासबात यह थी कि उसको तकनीकि की अच्छी जानकारी थी और उसका पूरा फायदा पेपर लीक सरगना राजीव नयन मिश्रा का गिरोह लिया करता था।
बिहार के मधुबनी निवासी सुभाष प्रकाश पढऩे में काफी होशियार था। बीटेक और एमटेक की पढ़ाई के बाद उसने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लिया था। खासबात यह थी कि उसको तकनीकि की अच्छी जानकारी थी और उसका पूरा फायदा पेपर लीक सरगना राजीव नयन मिश्रा का गिरोह लिया करता था।