scriptगर्लफ्रेंड और भाई के साथ मिलकर टेक्नीशियन ने चुराई 24 मोबाइल टावर बैटरी, पांच आरोपी गिरफ्तार | Technician steals 24 mobile tower batteries with girlfriend, brother, five arrested | Patrika News
लखनऊ

गर्लफ्रेंड और भाई के साथ मिलकर टेक्नीशियन ने चुराई 24 मोबाइल टावर बैटरी, पांच आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Mobile Tower Theft: लखनऊ में मोबाइल टावर के टेक्नीशियन द्वारा गर्लफ्रेंड और भाई के साथ मिलकर चोरी की एक दिलचस्प कहानी सामने आई है। आरोपितों ने एक मोबाइल टावर से 24 बैटरी चुराई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कई आरोपी शामिल हैं, और पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। आइए जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी।

लखनऊOct 02, 2024 / 11:23 am

Ritesh Singh

Lucknow Mobile Tower Theft

Lucknow Mobile Tower Theft

Lucknow Mobile Tower Theft: लखनऊ की सैरपुर पुलिस ने एक अनोखी चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक मोबाइल टावर के टेक्नीशियन ने अपनी गर्लफ्रेंड और छोटे भाई के साथ मिलकर चोरी की। टेक्नीशियन का नाम अनमोल सिंह है, जो हाल ही में इंडस कंपनी में टेक्नीशियन के रूप में काम कर रहा था।

चोरी की योजना

अनमोल ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया कुमारी और छोटे भाई रजत के साथ मिलकर यह योजना बनाई। चूंकि अनमोल टेक्नीशियन था, उसे मोबाइल टावर की लोकेशन और बैटरी निकालने का तरीका पता था। वह अपने दोस्तों कुलदीप और अजय को भी शामिल करता था। चोरी के लिए अनमोल और उसके साथी रात के समय टावर की लोकेशन पर पहुंचते थे।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चार थानों के चक्कर, फिर भी नहीं मिली मदद

वारदात का दिन

घटना के दिन, अनमोल ने अपने साथियों को लेकर मोबाइल टावर की देखरेख के बहाने वहां पहुंचे। उन्होंने टावर के पास कार खड़ी की, जबकि प्रिया बाहर निगरानी कर रही थी। इस दौरान उन्होंने आसानी से टावर से 24 बैटरी चुराई और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

Yogi Action: त्योहारों पर CM योगी की सख्ती: सुरक्षा बढ़ी, जन सुविधाओं पर विशेष ध्यान

पुलिस कार्रवाई

पुलिस को 30 सितंबर को टेक्निकल मैनेजर दिनेश श्रीवास्तव द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की और 5 अक्टूबर को सैरपुर पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उनके पास से चोरी की 24 बैट्री, एक कार और अन्य सामान बरामद किया।

जांच का क्रम

पुलिस ने आरोपियों की पूछताछ की और पाया कि अनमोल, प्रिया, रजत, कुलदीप, और अजय ने मिलकर इस चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि प्रिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है, जबकि रजत अपने गांव में पढ़ाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें

लूलू मॉल के पास बाइक सवार ने युवती से की अश्लील हरकत, वीडियो बनते ही फरार

इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराध के पीछे कोई भी इंसान अपनी मासूमियत के पीछे छिपा सकता है। लखनऊ पुलिस ने अपनी तत्परता और चौकसी से एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। इस मामले ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सच्चाई कभी न कभी सामने आ ही जाती है।

Hindi News / Lucknow / गर्लफ्रेंड और भाई के साथ मिलकर टेक्नीशियन ने चुराई 24 मोबाइल टावर बैटरी, पांच आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो