17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saurabh Murder Case : प्रेग्नेसी के लक्षणों के साथ जेल में बिगड़ी मुस्कान की हालत, अब होगी जांच

Saurabh Murder Case : लक्षणों को देखते हुए जांच के लिए जिला अस्पताल से महिला चिकित्सक को बुलाया गया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Shivmani Tyagi

Apr 06, 2025

Meerut Saurabh Murder Case

आरोपी मुस्कान और साहिल

Saurabh Murder Case : पति सौरभ की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की हालत बिगड़ गई है। प्राथमिक तौर पर प्रैग्नेसी वाले लक्षण सामने आए हैं। अब जेल में महिला डॉक्टर मुस्कान की जांच करेगी।

जिला अस्पताल की एक्सपर्ट करेगी जांच

शनिवार को जेल में ही मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे उल्टियां हुई। उल्टियों को प्राथमिक तौर पर प्रेग्नेसी के लक्षण माना गया। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए महिला डॉक्टर को बुलाया गया। जेल प्रशासन ने पत्र लिखकर महिला डॉक्टर की मांग की। अब जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ महिला डॉक्टर जेल में मुस्कान की जांच करेगी। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि मुस्कान वाकई प्रेग्नेट हैं या फिर किसी अन्य कारण की वजह से हालत बिगड़ी है।

19 मार्च से जेल में बंद है मुस्कान

मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों 19 मार्च से जेल में हैं। जेल में आने के बाद मुस्कान का प्राथमिक रूप से मेडिकल चेकअप कराया था। तब वह पूरी तरह से स्वस्थ थी। अब शनिवार को अचानक मुस्कान की हालत बिगड़ी है। प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि जिस तरह से उल्टियों के साथ तबीयत बिगड़ी है उससे माना जा रहा है कि यह प्रेग्नेसी के लक्षण हो सकते हैं।

बेरहमी से उतारा था पति को मौत के घाट

मेरठ के मोहल्ला इंद्रानगर के रहने वाले सौरभ की तीन मार्च को उसी की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को पहले बेहोश किया और फिर उसके सीने में एक के बाद एक चाकुओं से वार किए। हत्या करने के बाद उसके शव के बाथरूम में ले जाकर टुकड़े कर दिए। सिर को अलग कर दिया। दोनों हाथों की कलई काट दी और फिर कटा हुआ सिर और दोनों हाथ एक बैग में भरकर साहिल अपने साथ अपने घर ले गया था। इस हत्याकांड को दोनों ने मिलकर वध का नाम दिया था।

मुस्कान सुंदर कांड और साहिल पढ़ रहा रामायण

इस घटना के बाद मुस्कान जेल में सुंदर कांड का पाठ कर रही है। इसका प्रेमी साहिल रामायण का पाठ कर रहा है। दोनों अब दयाभाव कमाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। सौरभ की हत्या करते हुए इनके हाथ नहीं कांपे और दोनों धार्मिक बनकर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। अब मुस्कान की हालत बिगड़ने के बाद लोग यह भी सवाल करने लगे हैं कि अगर मुस्कान प्रेग्नेट निकली तो यह बच्चा किसका होगा पति का या साहिल का।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पैक-फूड पैकेट में निकला भूना हुआ चूहां