
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का निशाना साधा । उन्होंने कहा कि ओपी राजभर राजनीति में अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। वें सुबह कुछ कहते हैं और शाम को कुछ और। राजनीति मर्यादा को खो चुके हैं। उन पर अब कोई विश्वास नहीं करता है। बीजेपी ने उन्हें जीरो से हीरो बनाया था।
मिर्जापुर दौरे पर थे संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद रविवार को मिर्जापुर दौरे पर थे । वहां पर उन्होंने मां विंध्यावासिनी का दर्शन करके पूजा पाठ किया । इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा ।
संजय निषाद ने कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जोड़ो होना चाहिए । भारत जोड़ों नहीं। कांग्रेस भारत तोड़ने का काम कर रही है। भारत जोड़ने का काम तो हम लोग कर रहे हैं। सभी जाति धर्म के लोगों को बिना भेद भाव किए सभी योजनाओं में अनुदान दिया जा रहा है। बीजेपी मुसलमान का भी घर बनवा रही है। अनाज दे रही है, इलाज करा रही है।
देश में मुसलमान सबसे ज्यादा हैं गरीब
संजय निषाद ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है देश में मुसलमान सबसे ज्यादा गरीब है। इन्हें गरीब किसने बनाया ? कांग्रेस 70 सालों तक इस देश में राज किया क्यों नहीं कांग्रेस उन्हें अमीर बना दिया । आज देश में बिना किसी भेदभाव के सरकार काम रही है। मोदी सरकार मुसलमानों के हित के लिए काम कर रही है।
वहीं ओम प्रकाश राजभर के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि राजभर भैया सुबह कहीं और शाम को कहीं और। वह मर्यादित भाषाओं का प्रयोग नहीं करते, राजनीति में अपनी विश्वसनीयता को खो चुके हैं । जब विश्वसनीय नेता रहेंगे तब तो नेतृत्व ठीक से करेंगे। बीजेपी ने उनको जीरो से हीरो बनाया था ।
Updated on:
09 Oct 2022 03:42 pm
Published on:
09 Oct 2022 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
