यूपी न्यूज

रविंद्र कुमार मंदार बने प्रयागराज के नए DM, महाकुम्भ की होगी बड़ी जिम्मेदारी

IAS Ravindra Kumar Mandar: प्रयागराज के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चाहल का स्थानांतरण आजमगढ़ किया गया है। वही जौनपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार को प्रयागराज जिले की जिम्मेदारी दी गई। आईए जानते हैं कौन हैं (DM Prayagraj) प्रयागराज के नए जिलाधिकारी।

प्रयागराजSep 14, 2024 / 08:17 am

Krishna Rai

IAS Ravindra Kumar Mandar: प्रयागराज के डीएम (DM Prayagraj)नवनीत सिंह चहल के स्थानांतरण के बाद IAS अधिकारी रविंद्र कुमार मंदार को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है। रविंद्र कुमार मंदार राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। उनका जन्म साल 1988 में हुआ था। वह साल 2013 में आईएएस के लिए चुने गए। इसके बाद उनकी ट्रेनिग मसूरी में हुई। इसके पहले वह रामपुर में भी जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं। इस समय वह जौनपुर के जिला अधिकारी के पद पर तैनात थे।
सराहनीय है इस IAS की कहानी
IAS Ravindra Kumar Mandar: रामपुर में बतौर जिलाधिकारी तैनात रविंद्र कुमार मंदार ने कई ऐसे काम किया जिसके लिए आज भी उनकी सराहना होती है। इस दौरान उन्होंने मिशन समर्थ चलाकर 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी भी करवाई थी। माना जाता है कि डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने अपने अभी तक के पूरे कार्यकाल में 900 से ज्यादा तालाबों का निर्माण करवाया है।
महाकुंभ की होगी बड़ी जिम्मेदारी
आने वाले साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है। जिसकी तैयारियां भी काफी जोरों पर चल रही हैं। प्रयागराज नए जिलाधिकारी (DM Prayagraj) रविंद्र कुमार मंदार पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Hindi News / UP News / रविंद्र कुमार मंदार बने प्रयागराज के नए DM, महाकुम्भ की होगी बड़ी जिम्मेदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.